Date: 01/09/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

सरकारी आईटीआई गोविंदपुर में 29 अगस्त से 30 अगस्त तक स्पॉट राउंड ऑनलाइन एडमिश

8/27/2025 4:06:41 PM IST

83
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad  : सरकारी आईटीआई गोविंदपुर में आगामी 29 अगस्त से 30 अगस्त तक स्पॉट राउंड ऑनलाइन एडमिशन किया जाएगा। स्पॉट राउंड ऑनलाइन एडमिशन के दौरान विभिन्न व्यवस्थाओं में अधिक सीटों पर फर्स्ट कम फर्स्ट सर्विस बेसिस पर व्यवसाय सीट का आवंटन कर नामांकन होगी। स्पॉट राउंड ऐडमिशन में निबंधन  अभ्यर्थियों का हीं  नामांकन ली जायेगी।  इस अवसर पर आठवी एवं दसवीं कक्षा के उत्तर आने वाले अभ्यर्थी जिनका आठवीं और दसवीं के समान प्राप्त हुए हैं ऐसी स्थिति में पोर्टल में जो पहले निमंत्रित हैं को प्राथमिकता दी जाएगी। यह जानकारी संस्तान के प्रभारी प्राचार्य राकेश कुमार ने दी है। 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क