Date: 01/09/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

विश्व पटल पर सेल्फी लेने के चक्कर में हो रही मौत में भारत सबसे आगे

8/28/2025 4:43:41 PM IST

43
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad : बेहतरीन सेल्फी लेने की होड़ सोशल मीडिया पर बनती जा रही है। एक सर्वे रिपोर्ट में भारत को सेल्फी के कारण सबसे अधिक जान गंवाने वाला देश बताया गया है। रिपोर्ट के अनुसार मार्च 2014 से मई 2025 तक की अवधि में दुनिया भर में सेल्फी से जुड़ी घटनाओं का विश्लेषण किया गया। रिपोर्ट में बताया गया कि इस अवधि में भारत में सेल्फी के चलते 271 हादसे हुए, जिसमें से 214 लोगों की मौत हुई, जबकि 57 लोग घायल हुए।अध्ययन में दूसरे नंबर पर अमेरिका रहा, जहां 45 घटनाएं हुईं और इसमें 37 लोगों की मौत दर्ज की गई। तीसरे स्थान पर रूस रहा, जहां 19 हादसे हुए और इसमें से 18 लोगों की जान चली गई। चौथे नंबर पर पाकिस्तान है, जहां 16 हादसे हुए। वहीं, पांचवें नंबर पर ऑस्ट्रेलिया रहा, जहां 15 हादसे हुए। छठे नंबर पर इंडोनेशिया, जहां 14 हादसे हुए। वहीं, सातवें नंबर पर केन्या, आठवें पर इंग्लैंड, नौवें पर स्पेन और दसवें पर ब्राजील रहा, जहां लगभग 13-13 हादसे हुए। रिपोर्ट के अनुसार, सेल्फी से जुड़ी 46 प्रतिशत मौतें गिरने के कारण हुईं। इसमें छत, चट्टानें या ऊंची इमारतें शामिल हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि ये हादसे अधिकतर सोशल मीडिया पर ‘वायरल’ बनने की चाहत में होते हैं। सर्वें करने वाले जानकार के अनुसार  हमारा शोध दिखाता है कि सोशल मीडिया की सनक किस तरह जानलेवा साबित होती जा  रही है। कोई भी फोटो, कोई भी वायरल पोस्ट आपकी जिंदगी से कीमती नहीं हो सकती।” सेल्फी के लिए साहसिक और जोखिमभरे पलों को कैद करने की प्रवृत्ति लगातार बढ़ रही है।
 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क