Date: 15/10/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

हमने मदरसा शिक्षकों को सरकारी शिक्षकों के समान वेतन दिया :मुख्यमंत्री

9/3/2025 8:49:14 PM IST

88
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edit by umesh  tiwary .
 
Gya  jee  : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को बेलागंज में चुनावी अंदाज में सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि 2005 से पहले बिहार में विकास नाम की कोई चीज नहीं थी। महिलाओं के उत्थान से लेकर शिक्षा और सड़क तक, कोई काम नहीं होता था। लेकिन 2005 के बाद से हमने हर क्षेत्र में काम किया है और आगे भी करेंगे।सीएम ने जनता से अपील करते हुए कहा कि इलाके की जरूरतें विधायक को बताइए, हर काम सरकार पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि आज आपके क्षेत्र से जुड़ी 13 योजनाएं स्वीकृत हुई हैं। इनमें 3 सिंचाई, 2 फ्लाईओवर, 5 पथ निर्माण, 2 पार्क और इमामगंज में एक डिग्री कॉलेज का शिलान्यास किया गया है। नीतीश ने अल्पसंख्यकों का भी जिक्र किया। बोले— हमने मदरसा शिक्षकों को सरकारी शिक्षकों के समान वेतन दिया। कब्रिस्तान की जमीन पर अब कोई विवाद नहीं होता, क्योंकि हमने उसे व्यवस्थित कराया। सभा में नीतीश कुमार विपक्ष पर भी बरसे। कहा कि बीच में जब हम थोड़े समय के लिए अलग हो गए तो देखा कि वे लोग जनता के लिए कुछ नहीं करते। जनता को गुमराह करना उनकी आदत है। उन्होंने कहा कि हमारी राजनीति काम और विकास की राजनीति है।अंत में सीएम ने कहा कि अगर जनता आगे भी साथ देगी तो सामूहिक रूप से और तेज गति से विकास होगा। 
 
 
गया जी से कोयलांचल लाइव के लिए मनोज कुमार की रिपोर्ट