Date: 08/09/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

गया पुल अंडरपास में पेवर ब्लॉक बीछाने का काम पूरा 
 
वाहन चालकों ने मुख्यमंत्री व जिला प्रशासन के प्रति जताया आभार

9/7/2025 5:39:18 PM IST

43
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad  : उपायुक्त दित्य रंजन के निर्देश पर गया पुल अंडरपास में पेवर ब्लॉक बीछाने तथा दोनों छोर पर एप्रोच रोड को जोड़ने का काम आज सुबह पूरा हुआ। अंडरपास में पेवर ब्लॉक बीछाने के बाद अंडरपास से वाहनों का आवागमन सरल हुआ है। साथ ही अंडरपास से गुजरने वाले लोगों ने माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन तथा जिला प्रशासन के प्रति आभार जताया है।वहां से प्रतिदिन गुजरने वाले वाहन चालक, व्यवसायियों, मालवाहक चालक, ऑटो, ई-रिक्शा, दो पहिया वाहन चालकों ने जिला प्रशासन की टीम को बताया कि पहले अंडरपास से गुजरने में भारी जाम की समस्या से सामना करना पड़ता था। सफर में अत्यधिक समय लगता था। इसमें धैया के रहने वाले मनोज जैन, धीरेंद्र पुरम में रहने वाले यमेश त्रिवेदी, पॉलिटेक्निक रोड वीआईपी कॉलोनी में रहने वाले किरीट चौहान, बैंक मोड़ में रहने वाले कुणाल ठक्कर, धैया के जितेंद्र कुमार राय, मटकुरिया के व्यवसायी रवि अग्रवाल, दिलीप अग्रवाल, ई-रिक्शा चालक मनोहर वर्मा, ऑटो रिक्शा चालक मो शहज़ाद खान सहित अन्य राहगीरों ने अंडरपास में पेवर ब्लॉक बीछ जाने से बताया कि उन्हें काफी राहत मिली है। सभी ने माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन एवं जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया।वहीं उपायुक्त ने कहा कि अंडरपास के एप्रोच रोड पर थोड़ा सा लेवलिंग कार्य कराना आवश्यक है। उसे शीघ्र पूरा कर दिया जाएगा।
 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क