Date: 09/09/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

ईस्टर्न रेलवे के एजीएम एसपी सिंह रेलवे स्टेशनो की जांच करने पहुंचे, "अमृत भारत स्टेशन योजना" के तहत स्टेशनो का हो रहा है जीर्णोधार

9/8/2025 8:17:47 PM IST

37
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By - Vikash 
 
Munger : ईस्टर्न रेलवे के एजीएम एसपी सिंह आज दल बाल के साथ सुबह जमालपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे । जहां से वे मुंगेर रेलवे स्टेशन पहुंच सबसे पहले स्टेशन पे "अमृत भारत स्टेशन योजना" के तहत चल रहे जीर्णोधार के अंतिम पड़ाव के कार्यों का जांच किया । यात्री सुविधा से लेकर कई कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए । उसके बाद वह जमालपुर स्टेशन भी पहुंच अमृत भारत के तहत चल रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए सभी का स्थलीय जांच किये । जिसके बाद मीडिया को दिए अपने बयान में उन्होंने बताया कि जमालपुर और मुंगेर रेलवे स्टेशनों अमृत भारत स्टेशन योजना का कार्य जो कि अब फिनिशिंग स्टेज पर है वो चल रहा है, जो की आने वाले 10 से 15 दिनों में यह कार्य संपन्न हो जाएगा और संभवतः इस माह के अंत तक इन दोनों स्टेशनों के अलावा भी अन्य 5 से 6 स्टेशन जिसका अमृत भारत योजना के तहत चल रहे कार्यों का समापन हो जायेगा। इस माह के अंत तक उन सभी का उद्घाटन हो जाएगा। जिसके बाद स्टेशन पर यात्रियों को बेहतर यात्री सुविधा मिलेगा। सभी स्टेशनों को एयरपोर्ट के तर्ज पर बनाया गया है। सभी स्टेशनों का बाहरी लुक काफी आकर्षक होगा। उससे ज्यादा यात्री सुविधा से संतुष्ट हो जायेगें। अधिकारियों को स्टेशन पे साफ सफाई का विशेष इंतजाम करने के निर्देश भी दिए गए है ।
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए मो.इम्तियाज़ खान की रिपोर्ट