Date: 10/09/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

महिलाओं ने चेताया : शराब दुकान बंद नहीं हुई तो संचालक सहित ग्राहकों की होगी जूते-चप्पलों से स्वागत
 

9/9/2025 3:27:49 PM IST

40
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edit by umesh tiwary. 
 
Sraykela :चाण्डिल प्रखंड के रुचाप पंचायत के डेम रोड स्थित विदेशी शराब दुकान को लेकर बवाल खड़ा हो गया। घनी आबादी के बीच इस शराब दुकान खुलने का विरोध महिलाओं ने जमकर किया। इस मामले में हाथों में तख्तियां लिए विरोध में  बड़ी संख्या में महिलाएं  सड़क उतर आयीं।  वह जमकर नारेबाजी करते हुए शराब दुकान का सटर गिरा दिया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि घनी आबादी और धार्मिक स्थलों के नजदीक नियमों को ताक पर रखकर शराब दुकान खोली गई है। दो सौ मीटर पर सरकारी विद्यालय भी है। ग्रामीणों का आरोप है कि यहां सिर्फ शराब बेची ही नहीं जाती, बल्कि खुलेआम पिलाई भी जाती है। नशे में धुत लोग महिलाओं से अभद्रता तक करते हैं। महिलाओं ने कड़ी चेतावनी दी है कि अगर शराब दुकान तुरंत नहीं हटाई गई तो दुकान संचालक और ग्राहकों का जूते-चप्पलों से स्वागत किया जाएगा। साथ ही अनुमंडल कार्यालय के समक्ष भी धरना दिया जाएगा। आपको बता दें कि एक सप्ताह पहले ही ग्रामीणों ने एसडीओ को ज्ञापन सौंपा था, लेकिन कार्रवाई नहीं होने से लोगों में भारी आक्रोश है। उधर, मामले को शांत कराने के लिए चांडिल थाना परिसर में दोनों पक्षों की वार्ता जरूर हुई, लेकिन कोई ठोस नतीजा नहीं निकल सका।सवाल यह है कि प्रशासन आखिर कब जागेगा और महिलाओं की इस नाराज़गी का समाधान कब होगा...?
 
 
सरायकेला से कोयलांचल लाइव के लिए बसंत साहू की रिपोर्ट