Date: 15/07/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

निगम कर्मी को चकमा देकर उच्चकों ने ले भागा लोन ले निकाला 2 लाख रुपया,लगाई एस पी से गुहार  

7/14/2025 6:36:35 PM IST

24
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Munger  : मुंगेर बेटी की शादी में हुए बकाया पैसे को चुकाने के लिय निगम कर्मी ने बैंक से लोन ले निकाला था 2 लाख रुपया ।  पैसे को थैले में साइकिल में टांग वह निगम कार्यालय पहुंचा। साइकिल में पैसे से भरा थैले निगम परिसर में छोड़ वह हाजरी बनाने अंदर पहुंचा। इसी बीच उच्चकों ने समय का फायदा उठा उच्चकों ने पैसों से भरा थैला लेकर निकल चलें। प्राप्त खबर के अनुसार  मुंगेर नगर निगम में कार्यरत कर्मी  मनोज मल्लिक ने बिहार क्षत्रिय ग्रामीण बैंक से 2 लाख लोन लिए थे । ताकि उसकी बेटी को जो शादी हुई थी उसमें उसपे काफी कर्जा चढ़ गया था उसे वह महाजन को दे कर्ज मुक्त हो सके । और आज वह दोपहर में कोतवाली थाना क्षेत्र में ही अवस्थित बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक जा दो लाख रुपए निकाले वो उसे एक थैले में रख उस थैले को साइकिल में टांग नगर निगम कार्यालय पहुंचा।  जहां नगर निगम कार्यालय परिसर के गेट के पास साइकिल और 2 लाख रुपया से भरा थैला उसी में छोड़ निगम कार्यालय के अंदर हाजरी बनाने जैसे ही अंदर गया । और हाजरी बना के बाहर आया तो देखा कि कोई उसके साइकिल से पैसे से भरा थैला ले भाग रहा है । जिसे देख वह हल्ला करने लगा और उसके पीछे भगा पर तब तक वह बाहर में पहले से खड़े बाइक जिसमें उस उचक्का का दोस्त बैठा थे उसमें बैठ के फरार हों3 में सफल हो गया । घटना के इस बात की सूचना कोतवाली थाना को दी गई । वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी के द्वारा बैंक से लेकर नगर निगम कार्यालय तक सीसीटीवी फुटेज को खंगालते हुए घटना की जानकारी लेने में जुट गई।  पीड़ित ने बताया कि वह पैसे अपने बेटी के शादी में हू खर्च को चुकाने के लिय निकाला था।  अब उसका सब डूब गया।  इस मामले में मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि साइकिल में टंगा 2 लाख से भरा थैला उचक्कों के द्वारा ले फरार हों3 का मामला सामने आया है । जिसमें पुलिस के द्वारा सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि एक तो जब आप काफी संख्या में पैसा बैंक ए ले निकलते है तो सावधान रहे , और थैला इत्यादि में टांग के न चले । और अगर आप पैसे ले निकलते है तो थाना को सूचना दे दें पुलिस की गस्ती आपको आपके पैसे के साथ सुरक्षित पहुंचा देगी । पैसा निकालने के साथ पैसे ले घर तक जाने में आप सभी सावधानी बरते ।  
 
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए मोहम्मद इम्तयाज खान की रिपोर्ट