Date: 10/09/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

अनुश्रवण समिति की बैठक में ग्राम विकास योजना-सह-कृषक पाठशाला के कार्यों की समीक्षा
 

9/9/2025 6:08:28 PM IST

29
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad  : उपायुक्त आदित्य रंजन की अध्यक्षता में आज जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित हुई । मौके पर उन्होंने समेकित‌ बिरसा ग्राम विकास योजना-सह-कृषक पाठशाला के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।उन्होंने सौर ऊर्जा संचालित 5 मेट्रिक टन क्षमता के कोल्ड रूम निर्माण, पैक हाउस, वर्मी कंपोस्ट यूनिट, फलदार पौधों का रोपण, ड्रिप इरीगेशन इत्यादि की समीक्षा की। समीक्षा करने के बाद उपायुक्त ने सभी कार्यों की जांच करने तथा कार्य एजेंसी को सारा विवरण समर्पित करने का निर्देश दिया।इस बैठक के बाद उपायुक्त ने भारत सरकार के नवीन व नवीकरणीय उर्जा मंत्रालय द्वारा संचालित पीएम कुसुम योजना के कार्यान्वयन के लिए गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक की। उन्होंने वैसे लाभुकों का चयन करने का निर्देश दिया जिनके खेत में ग्रीड कनेक्टिविटी की सुविधा नहीं हो, कृषि योग्य भूमि एवं अद्यतन भूमि लगान रसीद हो।‌ साथ ही सभी आवेदनों की गहनता से जांच करने और योग्य लाभुकों को योजना का लाभ देने का निर्देश दिया। बैठक में उपायुक्त के अलावा सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा नियाज अहमद, जिला कृषि पदाधिकारी अभिषेक मिश्रा व अन्य पदाधिकारी मौजूद थें। 
 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क