Date: 10/09/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

प्रशासन ने जनता दरबार में सुनी विभिन्न जन शिकायतें, किया कईयों का निपटारा   
 

9/9/2025 6:08:28 PM IST

31
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad  : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन निर्देशानुसार प्रभारी जन शिकायत पदाधिकारी नियाज अहमद ने समाहरणालय स्थित सभागार में जिले के विभिन्न क्षेत्र से आए लोगों की शिकायतों को सुनी। लोगों के आवेदनों को प्राप्त कर उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को शिकायत का निष्पादन करने के लिए निर्देशित किया।जनता दरबार में जमीन पर अवैध कब्जा हटाने, अबुआ आवास योजना का लाभ देने, भूमि मापी करने, बीपीएल कोटे के तहत स्कूल में नामांकन, गोल पहाड़ी में हेवी ब्लास्टिंग रोकने, पेंशन का भुगतान करने, बारिश के कारण घर गिरने पर सहायता देने, मूकबधिर बच्चे की शिक्षा, जमीन बंदोबस्ती, राशन कार्ड निर्माण, मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना का लाभ देने, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन का लाभ देने, आंगनबाड़ी केंद्र के सेविका पद पर चयन करने, रोजगार देने, वज्रपात से मृत्यु का मुआवजा देने, रैयती भूमि का दाखिल खारिज करने, पारिवारिक समस्या का समाधान करने, समेत कई विभिन्न आवेदन प्राप्त हुए।उन्होंने लोगों को पूर्ण भरोसा दिलाया कि आपकी समस्याओं को दूर करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। जिला प्रशासन नियमानुसार आपकी हर समस्याओं को दूर करने का प्रयास करेगा। मौके पर सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी आलोक कुमार मिश्रा मौजूद रहें।
 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क