Date: 15/10/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

पीएम मोदी के जन्म दिन को कांग्रेस ने राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया, तला पकौड़ा, बेचीं चाय 

9/17/2025 9:00:50 PM IST

90
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर जहाँ सत्तारूढ़ दल के नेताओं व समर्थकों ने देशभर में हर्षोल्लास के साथ विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए, वहीं धनबाद जिला कांग्रेस कमिटी ने इस दिन को राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया। सिटी सेंटर के समीप कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़क किनारे ढेला  लगाकर पकौड़ी तलते हुए अपना विरोध प्रदर्शन दर्ज कराया। इस अनोखे अंदाज में प्रदर्शन कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने देश में बढ़ती बेरोजगारी और रोजगार की कमी को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। युवा कांग्रेस नेता कुमार गौरव ने कहा कि "आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं, लेकिन देश का बेरोजगार नौजवान पकौड़ी तलने और छोटी-मोटी मजदूरी करने को मजबूर है। सरकार सिर्फ जश्न मनाने और बड़े-बड़े दावे करने में व्यस्त है, लेकिन रोजगार सृजन पर कोई ठोस कदम नहीं उठा रही।" वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक सिंह ने भी केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि "चुनाव के समय बड़े-बड़े वादे किए जाते हैं, युवाओं को 2 करोड़ रोजगार देने का आश्वासन दिया जाता है, लेकिन हकीकत यह है कि देश की स्थिति बद से बदतर हो गई है। आज का नौजवान निराश और ठगा हुआ महसूस कर रहा है। अब वक्त आ गया है कि देश में तख्ता पलट होना चाहिए और युवाओं को आगे बढ़कर अपनी भूमिका निभानी चाहिए।" कांग्रेस नेताओं का कहना है कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर युवाओं की पीड़ा और उनकी बेरोजगारी को उजागर कर सरकार की नीतियों की पोल खोलना ही इस विरोध का उद्देश्य था। मौके पर बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे और उन्होंने बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।
 
कोयलांचल लाइव डेस्क