Date: 15/10/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

ज्योति कलश लेकर रथ पहुंचा कोडरमा, विधायक नीरा यादव ने की पूजा

9/18/2025 5:38:18 PM IST

69
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By - Vikash 
 
Koderma : अखिल विश्व गायत्री परिवार, शांतिकुंज, हरिद्वार के तत्वावधान में सिद्ध गायत्री पीठ शांति कुंज, हरिद्वार में जल रही अखंड ज्योति के सौ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में ज्योति कलश रथ यात्रा पूरे भारत में जन जन तक पहुंच रही है। आज ज्योति लेकर रथ कोडरमा पहुंची जहां कोडरमा विधायक डॉ नीरा यादव ने ज्योति और कलश का विधिवत पूजन किया। उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति और जीवन में गायत्री मंत्र का बहुत महत्व और प्रभाव है। 
For Blood Collection Call - 9263147030
                         विज्ञापन
इस दौरान विधायक आवास पर हुए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुरेश कुमार वर्मा ने कहा कि हमारे भारतीय जीवन और संस्कृति में गायत्री मंत्र का बहुत बड़ा प्रभाव है। गायत्री मंत्र भारतीय अस्तित्व का प्राण है, जो जन जन को बौद्धिक चेतना प्रदान कर उसके मन और हृदय में वास्तविक शांति प्रदान करता है। वेदमाता गायत्री विश्व के कोटि कोटि आराधको के दैहिक, दैविक और भौतिक तापों को दूर करने का सशक्त साधन है। वहीं शीला बरनवाल ने कहा कि युगपुरुष आचार्य श्री राम जी ने शांतिकुंज, हरिद्वार की स्थापना की और वहां मां गायत्री एवं गायत्री मंत्र की उपासना करवायी। उन्होंने अपने पुरुषार्थ, त्याग और कठिन तपस्या से गायत्री मंत्र की साधना जन जन तक पहुंचाने और सभी को गायत्री परिवार से जोड़ने एवं सभी से मां गायत्री की उपासना करवाने का स्तुत्य तथा सराहनीय कार्य किया। इस अवसर पर यात्रा के नेतृत्वकर्ता अशोक बाबा, सुनीता बरनवाल, शिव कुमार बरनवाल, बिनोद कुमार मुन्ना, लखन कुमार, कुंती देवी, सुजाता देवी, मधु कुमारी, ललिता देवी, मधु देवी, वीना देवी, ममता बसंत, संजय सिंह, रंजीत सिंह आदि मौजूद रहे।
 
कोडरमा से कोयलांचल लाइव के लिए मनीष राज सिंह की रिपोर्ट