Date: 15/10/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

गंगा पथ (मरीन ड्राइव ) और मदर डेयरी के मिल्क प्रोसेसिंग यूनिट का होगा शिलान्यास, केंद्रीय मंत्री ललन सिंह और उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी करेंगे शिलान्यास

9/18/2025 5:38:18 PM IST

66
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By - Vikash 
 
Munger : बिहार में केंद्र सरकार और राज्य सरकार या यूं कहे डबल इंजन की सरकार ने बिहार वासियों पे सौगातों की बौछार कर दी है। मुंगेर जिला अंतर्गत तीनों विधान सभा क्षेत्र के लोगों के लिए, सड़क, स्वास्थ, शिक्षा, और भी कई जनउपयोगी योजनाओं का लगातार शिलान्यास और उद्घाटन किया जा रहा है। 
For Blood Collection Call - 9263147030
                         विज्ञापन 
अक्टूबर के पहले सप्ताह में 2 या 3 तारीख मुंगेर वासियों के लिए एक विशेष दिन साबित होने वाला है। इस दिन केंद्रीय मंत्री ललन सिंह और उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के हाथों दो बड़े प्रोजेक्ट जिसमे 5 हजार करोड़ की लागत से बन रहे गंगा पथ (मरीन ड्राइव ) और 14 एकड़ में बन रहे 250 करोड़ की लागत से बनने वाला मदर डेयरी के मिल्क प्रोसेसिंग यूनिट का शिलान्यास किया जाएगा। इस मामले में केंद्रीय मंत्री और उप मुख्यमंत्री ने कहा कि वे मुंगेर अक्टूबर के पहले सप्ताह 2 या 3 तारीख को आयेंगे और उस दिन मुंगेर वासियों के लिए दीपावली का भी दिन होगा। इस दिन दिल्ली में कॉपरेटिव सोसाइटी द्वारा संचाली मदर डेयरी को जमालपुर के औद्योगिक क्षेत्र के 14 एकड़ भूमि में 250 करोड़ की लागत से मिल्क प्रोसेसिंग यूनिट का शिलान्यास किया जाएगा। मुंगेर 5 हजार करोड़ की लागत से बनने वाला गंगा पथ (मरीन ड्राइव ) का भी शिलान्यास होगा और ये दोनों योजना बनने के बाद मुंगेर में आर्थिक विकास के साथ साथ मुंगेर में पर्यटन का भी विकास होगा । 
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए मो.इम्तियाज़ खान की रिपोर्ट