Date: 15/10/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

50 हजार का इनामी अपराधी उत्तम यादव एनकाउंटर में हुआ ढ़ेर

9/20/2025 8:47:31 PM IST

88
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By - Vikash 
 
Chatra : बिहार सरकार के 50 हजार के इनामी और हजारीबाग में सोना व्यापारी के दुकान पर सरे आम फायरिंग का जिम्मेवारी लेने वाला कुख्यात अपराधी उत्तम यादव एनकाउंटर में ढ़ेर हो गया। सिमरिया थाना क्षेत्र के जबड़ा इलाके में पुलिस ने किया ढेर। मारे गए अपराधी के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंची चतरा पुलिस। एनकाउंटर की पुष्टि से कतरा रहे चतरा पुलिस के अधिकारी। टाइगर ग्रुप नामक अपराधिक गिरोह का भी उत्तम यादव करता था संचालन। चतरा-हजारीबाग समेत झारखंड-बिहार के अलग-अलग थानों में दर्जनों मामले उत्तम के खिलाफ दर्ज है। इस मामले में  सदर अस्पताल के चिकित्सकों के अनुसार मारे गए अपराधी उत्तम यादव को छाती, पेट और जांघ में लगी है गोली। पोस्टमार्टम को लेकर दंडाधिकारी प्रतिनियुक्ति और अनुमति को लेकर उपायुक्त को भेजा जा रहा है पत्र। देर रात ही पोस्टमार्टम होने की है संभावना। 
 
 कोयलांचल लाइव डेस्क