Date: 15/10/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

पदाधिकारी के निर्देश का नहीं है कोई वैल्यू, शराब माफिया प्रशासन के नाक के नीचे से कर रहे शराब धंधा

9/21/2025 1:57:17 PM IST

103
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By - Vikash 
 
Sarikela : चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी विकास कुमार राय ने शांति समिति के बैठक में पुलिस प्रशासन को सख्त निर्देश दिए है कि अवैध शराब पर कानूनी कारवाई करें। 
For Blood Collection Call - 9263147030
                         विज्ञापन
इसके बाद भी चौका थाना से सटे गांव खुंटी, कुरली, टुइटुंगरी, बनसा, गौरडीह, हेसाकोचा, रोयाडीह, चांडिल थाना क्षेत्र में काठझोर, चाकुलिया, करमझोर, सातनाला रामगढ़, फोदलोगोड़ा, ईचागढ़ थाना क्षेत्र में सालुकडीह, पुराणडीह, कुड़कतुपा, लौपसोडीह, मैयसोड़ा, आगसिया, नीमडीह थाना क्षेत्र में जुगीलंग, बान्दु, कारका, पारगामा, हेसालोंग, झिमड़ी, तिरुलडीह थाना क्षेत्र में पौइलोंग, कारकीडीह, ईचाडीह, सपादा आदि जंगल एवं नाला-नदी किनारे अवैध महुआ शराब भट्ठी खुलेआम चल रहा है। अवैध शराब भट्ठी से जंगल का किमती लकड़ी भी बर्बाद हो रहा है। इस अवैध शराब माफिया प्रति माह एक मोटी रकम स्थानीय पुलिस एवं उत्पाद दरोगा को देते हैं। जिसके कारण इसका धंधा फल-फूल रहा है। शराब माफिया बोलोरो गाड़ी, मोटरसाइकिल से शराब को लाइन होटल या गांव में बेरोकटोक ले जाते हैं। गांव में जहां पर शराब बिक्री होती है वहां पर अच्छा आदमी या औरतों को चलना मुश्किल हो जाता है। उस जगह पर हमेशा बदमाशों का अड्डा होता है।
 
सरायकेला से कोयलांचल लाइव के लिए बसंत कुमार साहू की रिपोर्ट