Date: 15/10/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

मुंगेर में  अवैध हाथियार काले धंधे को रोकने की पुलिसिया कार्रवाई 
 

9/21/2025 9:01:12 PM IST

56
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Munger  : मुंगेर में हाथियार निर्माण का इतिहास काफी पूराना रहा है और यही कारण है कि यहां के अवैध हाथियार निर्माता इस काले धंधे को करने से बाज नहीं आते है।  जबकि पुलिस की लगातार कार्रवाई इन हथियार तस्करों और निर्माताओं के खिलाफ चलते रहती है।  ताजा मामला में मुफस्सिल पुलिस को सूचना मिली को बाकरपुर में एक घर में हथियार का निर्माण किया जा रहा है।  जिसके बाद अपने वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर पुलिस की एक स्पेशल टीम के साथ जब बाकरपुर स्थित एक घर में छापे मारी की गई तो पुलिस ने वहां से हाथियार निर्माण करते दो हथियार निर्माता जिनकी पहचान मुफस्सिल थाना निवासी मो समीर और मो तारीफ अनवर के रूप में हुई । पुलिस ने वहां से एक देशी कट्टा , तीन अर्धनिर्मित पिस्टल  और हथियार बनाए के समान भी बरामद किए।  अब पुलिस इनको गिरफ्तार कर आगे की ।कार्रवाई में जुट गई है ।
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए मोहम्मद इम्तयाज खान की रिपोर्ट