Date: 15/10/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

तांत्रिक शक्ति सिद्धपीठ तेलडीहा दुर्गा मंदिर आ रही श्रद्धालओं की भीड़ बदुआ नदी पर बने पुल पर हुई बेकाबू 
 

9/22/2025 3:03:27 PM IST

68
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edit by umesh  tiwary . 
 
Munger : नवरात्रा के पहले दिन मुंगेर और बांका जिला की सीमा पर स्थित प्रसिद्ध तांत्रिक शक्ति सिद्धपीठ तेलडीहा दुर्गा मंदिर में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। मां भगवती के दर्शन और पूजा-अर्चना के लिए सुबह से ही लाखों की संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचने लगे। अहले सुबह बड़ी संख्या में भक्त सुल्तानगंज के पवित्र उत्तरवाहिनी गंगा में स्नान कर गंगाजल भरकर लगभग 25 किलोमीटर की पैदल यात्रा करते हुए तेलडीहा दुर्गा मंदिर पहुंचे और मां भगवती की पूजा-अर्चना की। इस दौरान मंदिर जाने के रास्ते में स्थित बदुआ नदी पर बने पुल पर अचानक भीड़ बेकाबू हो गई, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया। भारी भीड़ के दबाव में कई श्रद्धालु पुल से नीचे गिर पड़े। जिससे कई लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस ने पहुंच कर हालात को काबू में लिया। पुलिस ने तत्काल भीड़ को संभालते हुए लोगों को सुरक्षित तरीके से आगे बढ़ने को कहा। जिससे एक बड़ा हादसा होते होते टल गया। हालांकि घटना से उस जगह पर कुछ समय के लिए हड़कंप मच गया था, लेकिन पुलिस की सतर्कता से हालात जल्द ही सामान्य हो गए। इसके बाद कुछ श्रद्धालु पुल से होकर तो कुछ नदी में उतरकर मां तेलडीहा के दरबार में पहुंचे और पूजा-अर्चना किया।
 
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए मोहम्मद इम्तयाज खान की रिपोर्ट