Date: 15/10/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

नीतीश-मोदी सरकार हर वर्ग से जुड़ी, "2025 मे 225 फिर से नीतीश"- सांसद लवली आनंद

9/23/2025 2:02:56 PM IST

68
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By - vikash 
 
Jahanabad : जहानाबाद पहुंचे जदयू सांसद लवली आनंद ने कहा है कि हमारी सरकार हर वर्गों के लिए कार्य कर रही है। विपक्ष के द्वारा जो लगातार भूरा बाल साफ करने की बात कहा जा रहा है वह गलत है। उन्होंने अपने पति एवं पूर्व सांसद आनंद मोहन के द्वारा जो बयान दिया गया कि इस बार भूरा बाल तय करेगा की राज्य के सिंहासन पर कौन बैठेगा इस बयान को सही ठहराते हुए कहा कि जो आनंद मोहन जी ने कहा है वह सही है। विपक्ष के द्वारा जो लगातार कहा जा रहा है कि भूरा बाल साफ करो ऐसी बात विपक्ष को नहीं बोलना चाहिए।
For Blood Collection Call - 9263147030
                         विज्ञापन
सांसद लवली आनंद ने जनसू राज के सूत्रधार प्रशांत किशोर के द्वारा मंत्री अशोक चौधरी पर 200 करोड़ जमीन को लेकर आरोप लगाया गया है उस पर कहीं की समय आने पर प्रशांत किशोर को अशोक चौधरी सही जवाब देंगे। समय का इंतजार कीजिए उन्हें जवाब मिलेगा। सांसद लवली आनंद ने जोर देते हुए कहा की केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में चौमुखी विकास हो रहा है जबकि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हर वर्ग के लिए कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग जातिवाद का नारा दे रहे हैं हमारे मुख्यमंत्री ने सड़क बनाई, बिजली दिया, स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य किया, क्या उसका सभी जाट उपयोग नहीं कर रहे हैं। हमारे नेता नीतीश कुमार का कहना है "सबका साथ सबका विकास"। आने वाले बिहार विधानसभा के चुनाव में एक बार फिर भारी बहुमत से एनडीए की सरकार बिहार में बनेगी। लवली आनंद ने नारा दिया 2025 मे 225 फिर से नीतीश। दरअसल शिवहर सांसद लवली आनंद पटना से अरवल के किंजर एनडीए सम्मेलन में शिरकत करने जा रहे थे। इसी बीच उनके समर्थकों ने कामदेव बीघा गांव के समीप एनएच-22 पर रोकर उनका जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर भाजपा नेता मुकेश कुमार सिंह, बिन्नी सिंह, रवि सिंह, वीरेंद्र सिंह समेत गई एनडीए के नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद थे। 
 
जहानाबाद से कोयलांचल लाइव के लिए पंकज कुमार की रिपोर्ट