Date: 29/12/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

 सन्डे कटौती का मामला पकड़ा तूल,मजदूरों ने परियोजना का काम किया ठप

12/28/2025 4:09:58 PM IST

27
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Baghmara  : बीसीसीएल एरिया 04 का वेस्ट मोदीडीह कोल परियोजना में एक बार फिर कर्मी और प्रबन्धन आनमे सामने दिखे रहे हैं।कर्मियों ने अपने ही प्रबंधक के खिलाफ आक्रोश जाहिर करते हुए कोल परियोजना को पूरी तरह ठप कर जमकर हंगामा कर रहे हैं। प्रबंधन के गलत निर्णय का विरोध कर रहे है। कर्मियों की माने तो गत दिनों प्रबन्धन से एक वार्ता के दौरान यह सहमति बनी थी कि सन्डे होलीडे वितरण में पाँच सन्डे को माना जायेगा जिसके तहत चार सन्डे के बाद एक सन्डे कटौती होगा और उसका लाभ सभी कर्मियों को समानता के आधार पर मिलेगा।पर प्रबन्धन ने कर्मियों से बिना किसी रायमसोरा के तीन सन्डे के बाद एक सन्डे कटौती की प्रक्रिया शुरू कर दी। जिसको लेकर यहाँ के कर्मी उग्र हो गए और प्रदर्शन को बाध्य होकर परियोजना को पूरी तरह बाधित कर दिया।फ़िलहाल परियोजना से जुड़े सभी कार्य ठप है।इस बंदी में संयुक्त रूप से स्थानीय सभी मजदुर यूनियनो का समर्थन है। वहीँ मजदूर यूनियन प्रतिनिधियों ने प्रबन्धन पर कई गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा है की प्रबंधन कर्मियों का शोषण करती है।साथ ही यह भी चेतावनी दी है कि जबतक पाँच सन्डे सिस्टम लागू नही किया जाएगा तब तक परियोजना इसी तरह बाधित रहेगी।
 
बाघमारा से कोयलांचल लाइव के लिए काशीनाथ रवानी की रिपोर्ट