Date: 15/10/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

हाल मुंगेर में बाढ़ पीड़ितों की जल में रहकर भी तबाह प्यासी जिंदगी वाली  
 

9/23/2025 4:48:27 PM IST

46
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edit by  umesh  tiwary .
 
Munger : पानी के आभाव में क्या वनवास जिंदगी जीने वाली हाल है मुंगेर मे बाढ़ पीड़ितों का।  वे गांव में पानी आने के कारण वनवास की जिंदगी जीने को विवश है।  मुंगेर में गंगा नदी के उफान ने कई पंचायतों को अपने में समा लिया है।  वहीं  उन पंचायतों के ग्रामीण अपना घर वार छोड़ परिवार और मवेशियों के साथ जिले के विभिन्न जगहों जैसे , सड़क पे ऊंचे स्थानों पे गार्डन में या किसी गंगा घाट को अपना आशियाना बनाए हुए है । पर इस बार लगातार तीन बार गंगा के जलस्तर में उतार चढ़ाव के कारण पिछ्ले दो माह से भी ज्यादा समय से खानाबदोश की जिंदगी जी रहे है बाढ़ पीड़ित । और इस पर अब दशहरा का समय आ गया है तो ऐसे में जहां पूरा मुंगेर दशहरा के उमंग और भक्ति में डूबा नजर आएगा । वहीं ये बाढ़ पीड़ित किसी तरह अपनी जिंदगी को एक पन्नी के तंबू के नीचे कठिनाइयों को संवारते दिखेंगे। उनमें वो उमंग नहीं दिखेगा। दशहरा की खुशियां वो नहीं माना पाएंगे। जब सभी दुर्गापूजा के मेले घूमेंगे तो ये बाढ़ पीड़ित अपने बच्चों और मवेशियों के साथ उस तंबू में रात गुजार रहे होगें। बाढ़ पीड़ितों ने बताया कि उनके लिए क्या दुर्गापूजा क्या दीपावली । वे दो जून को रोटी के लिए भी अभी जड़ों जहद कर रहे है।  परिवार कही और है मवेशी कही और है । ऐसे में वे अभी वनवास में है और जब तक घर वापसी नहीं होगी तब तक उनके लिए कोई पर्व मायने नहीं रखता है। घर पानी से लबलब रहे और जिंदगी प्यास से तबाह हो  ऐसे में अगर यह कहा जाय कि यहां बिन पेयजल सब सून तो अतिश्योक्ति नहीं होगी।   
 
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए मोहम्मद इम्तयाज खान की रिपोर्ट