Date: 15/10/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

अटकलें खत्म बिहार में विधानसभा चुनाव अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में, शीघ्र होगी घोषणा, एनडीए में गठबंधन की सीट मैट्रिक्स तय हो गई
 

9/24/2025 3:42:39 PM IST

82
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार झारखंड सहित तमाम प्रति में अटकलों का बाजार गर्म है। उम्मीद की जा रही है कि  अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में चुनाव की  हो  जाने की संभावना है। चुनाव आयोग से सी ई सी ज्ञानेश कुमार का जल्द ही बिहार आगमन होगी  जिसके बाद वह उक्त तिथि का घोषणा कर देंगे। इधर बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए घटक दलों में टकराव की स्थिति लगभग थम गई है। सीट शेयरिंग पर अब असंतोष की कोई जगह दिखाई नहीं देती। विशेषज्ञ सूत्रों के अनुसार सत्ताधारी जनता दल यू को 102 से 103 सीट तथा भाजपा को 101 से 102 सीट मिलने की वोट मैट्रिक्स तैयार हो चुकी हैं। इसके अलावा  लोजपा  (रामविलास) को 27 से 28 सीट, एच यू एम को  7 से 8 सीट तथा उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी  3 से 4 सीट मिलने के आसार है। यह सीट मैट्रिक्स भाजपा के आला नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा केंद्रीय गृह मंत्री अमित साह के बिहार आने के बाद तय हुई है। साथ ही आपसी टकराव को हटाने के लिए एनडीए अपने एक महत्वपूर्ण योजना को धरातल पर उतार दिया है। यह योजना है चुनाव को लेकर एनडीए की साझा मेनिफेस्टो लाना। इससे पहले  तमाम घटक दल अपनी अलग-अलग मेनिफेस्टो जारी करके मतदाताओं को भरमाने का कार्य करतें थें जो अब नहीं सकेंगे। इसके लिए एनडीए ने बिहार विधानसभा चुनाव हेतु साझा मेनिफेस्टो भी तैयार कर ली है।  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज बक्सर के राजपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधन के दौरान बिना सीट शेयरिंग के ही मंच से संतोष निराला को जदयू का प्रत्याशी न केवल घोषित कर दिया बल्कि मतदाताओं से यह हामी भी भरवाई कि वह चुनाव में जदयू प्रत्याशी संतोष निराला के पक्ष में ही मतदान करके  एक बार फिर से बिहार में एनडीए की सरकार लाएंगे। उन्होंने अपने ही लोगों के खिलाफ नाटकीय ढंग से घोषणा करते हुए कहा कि कुछ अपने ही पार्टी के लोगों ने उन्हें दिगभ्रमित कर दिया था। लेकिन अब वह कहीं नहीं जाएंगे एनडीए में ही रहेंगे और फिर से बिहार में एक बार एनडीए की सरकार आएगी और राज्य का चौतरफा विकास की गति जारी रहेगी। विदित हो कि  सीट मैट्रिक्स तय करने को ही लेकर भाजपा के आला नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित साह बिहार आगमन हुआ था। इस प्रकार बिहार में सीट बंटवारे को लेकर एनडीए में अब कोई घमासान की स्थिति नहीं है चिराग पासवान केंद्रीय मंत्री हो चुके हैं और उनके पास अब बगावत करने का कोई स्थान नहीं बच  रहा है इसलिए लोजपा (रामविलास ) से अब कहीं असंतोष की स्थिति नहीं है। साथ ही जीतन राम मांझी सहित उपेंद्र कुशवाहा भी सीट बंटवारे पर संबंधित सीट मैट्रिक्स से विरोध करने की स्थिति में नहीं है।
 
 
उमेश तिवारी ,कोयलांचल लाइव डेस्क