Date: 15/10/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

डी आर एम ने की धनबाद-बरवाडीह-पतरातू रेलखंड का निरीक्षण

9/25/2025 7:21:14 PM IST

63
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad  :डी आर एम ( मंडल रेल प्रबंधक) अखिलेश मिश्र द्वारा आज  धनबाद-बरवाडीह-पतरातू रेलखंड का निरीक्षण किया गया।  निरीक्षण के क्रम में बरकाकाना अवॉइडिंग का निरीक्षण, टोरी-बरवाडीह रेलखंड के मध्य विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण, बरवाडीह स्थित आरओएच शेड, स्टोर डिपो आरओएच, बरवाडीह क्रेन एवं एआरटी शेड, रनिंग रूम, क्रू लॉबी तथा बरवाडीह स्टेशन का गहन निरीक्षण किया गया तथा संबंधित शाखाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। स्वच्छता ही सेवा–2025 अभियान के अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक सहित मंडल अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा ओआरएच शेड, बरवाडीह में श्रमदान किया गया।  इसके अतिरिक्त, मंडल रेल प्रबंधक ने पतरातु स्थित सी एंड डब्लू एवं डीजल लोकोमोटिव शेड का भी निरीक्षण किया तथा उनकी उपस्थिति में सी एंड डब्ल्यू, पतरातु में सी एंड डब्लू महिला कर्मचारी द्वारा नवनिर्मित रेल कोच कॉन्फ्रेंस हॉल का उद्घाटन किया गया। यह जानकारी वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक एवं वरीय जनसंपर्क अधिकारी ने संयुक्त रूप से दी है। 
 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क