Date: 15/10/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

प्रेस वार्ता में जामताड़ा  प्रशासन ने विकास योजनाओं व सुरक्षा व्यवस्था पर की विस्तृत चर्चा 

9/26/2025 5:51:06 PM IST

62
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edit by umesh tiwary .
 
Jamtada  : विकास योजनाओं और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिले में चल रही योजनाओं को लेकर सरायकेला समाहरणालय सभागार में उपायुक्त रवि आनंद और पुलिस अधीक्षक राजकुमार मेहता ने संयुक्त रूप से प्रेस कांफ्रेंस की। उपायुक्त ने पत्रकारों को बताया कि पिछले माह जिले में चल रही विकास योजनाओं की उपलब्धियां के बारे में यहां के जनता ओ बताया जा रहा है। इसके साथ ही दुर्गापूजा को लेकर पूरे जिले में साफ सफाई चलाई जा रही है। वहीं पुलिस अधीक्षक राजकुमार मेहता ने पत्रकारों को बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस बहुत ही चौकसी के साथ काम कर रही है। वहीं उन्होंने आगे कहा कि सितंबर माह में बहुत सारे मामलों का उद्भेदन किया है। साथ ही साइबर अपराधियों के विरुद्ध भी लगातार कार्यवाही चल रही है जिसमें लाखों रुपए नगद के रूप में जब्त किया गया है। लंबित कांडों में का निष्पादन किया जा रहा है और फरार की गिरफ्तारी लगातार की जा रही है। 
 
 
जामताड़ा से कोयलांचल लाइव के लिए निशिकांत मिस्त्री की रिपोर्ट