Date: 15/10/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

धनबाद कोयलांचल की प्रसिद्ध शक्ति मंदिर में चौथे दिन  श्रद्धाभाव से हुई कुष्मांडा माता की पूजा अर्चना
 
 

9/26/2025 6:41:28 PM IST

70
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad : शारदीय नवरात्र धनबाद कोयलांचल में पूरी श्रद्धाभाव के साथ मनाया जा रहा है। यहां प्रसिद्ध मंदिर जोड़ाफाटक रोड स्थित शक्ति मंदिर में आज चौथे दिन कुष्मांडा माता की पूजा अर्चना की गई। मातारानी ने भक्तों को सफेद रंग और लाल पाड़ वाली साड़ी एवं चुन्दड़ी  में दर्शन दिए l मातारानी के भोग का विशेष महत्व है कोई मनोकामना पूर्ण होने पर कोई कामना की पूर्ति हेतु मां को भोग लगाते हैं l भक्तों की श्रध्दा ऐसे देखते बनती है कि माता रानी के भोग प्रसाद की बुकिंग गत वर्ष से इस वर्ष और ज्यादा हुई l जो भी भक्त नवरात्रों में मातारानी का भोग प्रसाद चढ़ाता है उस परिवार को प्रबंधन समिती द्वारा मातारानी की चढ़ी साड़ी एवं चुन्नी भेंट स्वरूप दी जाती है l नवरात्रों में मातारानी को लगाए जाने वाला भोग प्रसाद दूध,सामा चावल, केशर और ड्राई फ्रूट से बनाया जाता है जो पुरी तरह से फलाहारी होता है जिसे व्रती भी खा सकते हैं l भोग प्रसाद का समय मंगला आरती प्रातः 5 प्रातः आरती 7 बजे पूर्वाह्न विश्राम आरती 10.30 बजे एवं रात्रि शयन आरती 8 बजे l भोग प्रसाद एक वक्त पर आठ परिवार बुक कर सकते है इसकी बुकिंग के लिए कार्यालय से सम्पर्क कर कर सकते हैं l बारिश होने के बावजूद आज भी संध्या आरती "हाथों में लेके दीया करें मां की आरती"में उमड़ी भीड़ l समस्त कमिटी, प्रबंधन समिती, सेवादार और कर्मचारियों सेवा में लगे है प्रशासन का पूर्ण सहयोग मिल रहा है। यह जानकारी शक्ति मंदिर कमेटी ने दी है। 
 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क