Date: 15/10/2025 Wednesday
ABOUT US
ADVERTISE WITH US
Contact Us
Koylanchal Live
बड़ी खबरें
देश प्रदेश
राज्य
MUMBAI
महाराष्ट्र
राजस्थान
गुजरात
उत्तराखंड
पश्चिम बंगाल
तमिलनाडु
ओडिशा
पंजाब
झारखण्ड
उत्तर प्रदेश
जम्मू कश्मीर
दिल्ली
आंध्र प्रदेश
बिहार
छत्तीसगढ़
MADHYA PRADESH
राजधानी
रांची
पटना
लखनऊ
राजनीति
अपराध जगत
स्पोर्ट्स
वर्ल्ड न्यूज़
बिज़नेस
इंटरटेनमेंट
कोयलांचल लाइव TV
फोटो गैलरी
शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में दुर्गा पूजा संपन्न कराने के लिए जिले को जोनों में बाँटने को लेकर बैठक
9/27/2025 4:59:10 PM IST
52
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad :
शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में दुर्गा पूजा संपन्न कराने के लिए उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन, वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार व उनकी टीम संयुक्त आदेश जारी कर जिले को कतरास, धनबाद, चिरकुंडा, तोपचांची, झरिया, गोविंदपुर एवं टुंडी जोन में बांटा है। इसको लेकर आज विभाग की एक बैठक भी हुई। जिसमे बताया गया कि सभी जोन में जोनल दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी तथा सभी थाना व ओपी में पुलिस पदाधिकारी के साथ दंडाधिकारी मौजूद रहेंगे। साथ ही सभी थाना क्षेत्र में पुलिस का चलंत दस्ता लगातार भ्रमणशील रहेगा। क्विक रिस्पॉन्स टीम भी मौजूद रहेगी। दुर्गा पूजा के अवसर पर 28 सितंबर सुबह 6 बजे से 4 अक्टूबर सुबह 6 बजे तक जिला नियंत्रण कक्ष कार्यरत रहेगा। अनुमंडल पदाधिकारी श्री राजेश कुमार जिला नियंत्रण कक्ष के संपूर्ण प्रभार में रहेंगे। जबकि डीएसपी सीसीआर श्री सुमित कुमार पुलिस पदाधिकारी के वरीय प्रभार में रहेंगे। जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 0326 - 2311217, 2311807, 112 है।
सभी थाना व ओपी में रहेंगे दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी :
धनबाद, बैंक मोड़, सरायढेला, धनसार, झरिया, जोरापोखर, सुदामडीह, पाथरडीह, तिसरा, सिंदरी, बलियापुर, केंदुआडीह, पुटकी, लोयाबाद, जोगता, कतरास, राजगंज, महुदा, मधुबन, बरोरा, तेतुलमारी, बाघमारा, तोपचांची, हरिहरपुर, बरवाअड्डा, गोविंदपुर, टुंडी, पुर्वी टुंडी, मनियाडीह, निरसा, चिरकुंडा थाना तथा भूली ओपी, घनुआडीह, बोर्रागढ़, भौंरा, लोदना, अलखडीहा, गौशाला, मुनिडीह, भागाबांध, अंगारपथरा, कपूरिया, रामकनाली, गोंदुडीह, खरखरी, ईस्ट बसुरिया, सोनारडीह, धर्माबांध, कालूबथान, कुमारधुबी, मैथन, गलफरबाड़ी, खरखरी, भाटडीह एवं पंचेत ओपी के लिए पुलिस पदाधिकारियों के साथ साथ दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।
भ्रमणशील रहेगा लगातार पुलिस का चलंत दस्ता :
पुलिस का चलंत दस्ता लगातार भ्रमणशील रहेगा। वहीं अनुमंडल पदाधिकारी, सभी डीएसपी, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, साइबर डीएसपी, साइबर थाना प्रभारी व्हाट्सएप ग्रुप सहित विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लगातार नजर बनाए रखेंगे। साथ-साथ समन्वय स्थापित करते हुए पूरे अनुमंडल क्षेत्र में विधि व्यवस्था संधारण के लिए आवश्यक कार्रवाई करेंगे।दुर्गा पूजा के अवसर पर एडीएम लॉ एंड ऑर्डर विधि व्यवस्था के वरीय प्रमाण में रहेगी। इनके सहयोग में अनुमंडल पदाधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारी के वरीय प्रभार में ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी एवं सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव रहेंगे।
उपलब्ध रहेंगे 16 अग्निशमन वाहन :
दुर्गा पूजा के अवसर पर 16 अग्निशमन वाहन उपलब्ध रहेंगे। भूली ब्लॉक डी, झारखंड मैदान, सरायढेला थाना, नियंत्रण कक्ष, झरिया थाना, स्वस्तिक सिनेमा हॉल एवं गोविंदपुर थाना के लिए धनबाद, झरिया एवं सिंदरी के अग्निशमन पदाधिकारी द्वारा वाहन उपलब्ध कराया जाएगा। निरसा थाना के लिए एमपीएल, एगारकुंड के लिए डीवीसी, सुदामडीह थाना व जोगता थाना के लिए टाटा तथा कुसुंडा, राजगंज, बस्ताकोला, लोदना एवं बरोरा थाना क्षेत्र के लिए बीसीसीएल द्वारा वाहन उपलब्ध कराया जाएगा।
वाहन पार्किंग के लिए स्थल चिन्हित :
दुर्गा पूजा के अवसर पर झारखंड मैदान तथा हरि मंदिर के लिए हटिया मोड़ से गोल्फ ग्राउंड तक जाने वाली सड़क पर, हीरापुर ब्लॉक मैदान, अभय सुंदरी गर्ल्स हाई स्कूल, वाईएमसीओ रेलवे ग्राउंड, जैक एंड जिल स्कूल में पार्किंग की व्यवस्था रहेगी। झारुडीह दुर्गा मंदिर के लिए पॉलिटेक्निक कॉलेज ग्राउंड एवं कार्मल स्कूल के सामने पार्किंग की व्यवस्था रहेगी। धनबाद नगर निगम एवं तेतुलतल्ला के लिए रेलवे स्टेशन के दक्षिणी छोर गेट की सड़क के दोनों ओर तथा मटकुरिया श्मशान रोड के दोनों तरफ पार्किंग की व्यवस्था रहेगी। मनईटांड के लिए प्राण जीवन एकेडमी स्कूल तथा पुराना स्टेशन दुर्गा मंडप ग्राउंड, स्टील गेट के लिए सीआईएसएफ परेड ग्राउंड व स्टील गेट सब्जी मंडी मैदान, कतरास के लिए सामुदायिक भवन स्वास्तिक सिनेमा के पास, गुहीबांध बस स्टैंड तथा अंगारपथरा कतरी नदी के किनारे पार्किंग की व्यवस्था रहेगी।विजयादशमी के दिन रावण दहन को लेकर बड़ा जमुना, बलियापुर बाजार, सिंदरी शिव मंदिर मैदान, हरिहरपुर गोमो, गौशाला थाना, भूली थाना, मालकेरा कतरास एवं सुदामडीह में दंडाधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारी रहेंगे।सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी एवं प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी निर्धारित विसर्जन मार्गों का दो दिन पूर्व ही सत्यापन कर लेंगे। साथ ही निर्धारित मार्ग से ही विसर्जन जुलूस निकलवाना सुनिश्चित करेंगे।संयुक्त आदेश में पेयजल आपूर्ति, साफ सफाई, विद्युत आपूर्ति सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों को लेकर दिशा निर्देश दिए गए हैं।
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क
Disclaimer:
Tags:
0 comments. Be the first to comment.
सम्बंधित खबरें
#
कृषक मित्रों की बैठक में बिभिन्न पहलुओं पर आंतरिक रूप से चर्चा
#
देशभक्ति के माहौल में खादी महोत्सव पर निकली भव्य खादी यात्रा
#
एसबीयू में फ्रेशर्स डे की धूम, विद्यार्थियों ने जमकर की मस्ती
#
15 को बीआईटी मेसरा में 35 वें दीक्षांत समारोह , इसरो अध्यक्ष डॉ वी.नारायणन होंगे मुख्य अतिथि
#
जोहानसबर्ग में पायलट ट्रेनिंग के विमान क्रैश में पीयूष पुष्प की मौत
ट्रेंडिंग न्यूज़
#
भतीजे ने चाचा को पेट में मार चाकू, इलाज के लिए तुरंत रेफर किया गया
#
बांग्लादेश में बच्चियों के लिए दर्दनाक गुजर रहा 2025,यौन शोषण के मामले 75 प्रतिशत बढ़े
#
यातायात नियमों के प्रति जागरूकता पर विशेष सड़क सुरक्षा अभियान शुरू, मिल रही है वाहनों से जमकर जुर्मना
#
रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने जमशेदपुर पहुंचे, भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
#
भारत बनाम साउथ कोरिया, आज हॉकी एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला