Date: 15/10/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

अनादिकाल स्थापना वाली मुंगेर की बड़ी दुर्गा महारानी की महिमा देश के 52 शक्तिपीठ सहित विदेशों में भी मिलती है
 

9/28/2025 3:21:25 PM IST

57
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edit by umesh tiwary .
 
Munger : मुंगेर में  शादीपुर की बड़ी दुर्गा महारानी की महिमा अपरंपार है। इस बड़ी दुर्गा की महिमा इतनी ज्यादा अपरंपार है कि बड़ी दुर्गा का नाम देश के विभिन्न राज्यों के अलावा विदेशों में भी इनकी बखान है।बड़ी दुर्गा महारानी की चेहरे का तैलीय चित्र जम्मू कश्मीर स्थित वैष्णो देवी के अलावे देश के 52 शक्तिपीठ और विदेशों में भी मिलती है। हालांकि इस दुर्गा की स्थापना कब से हो रही है इसकी जानकारी आज तक किसी को नहीं है। लेकिन यह माना जाता है कि इस दुर्गा की स्थापना अनादिकाल से हो रही है। एक पूजा से लेकर दशमी पूजा तक मंदिर में पूजा अर्चना करने के अलावे संध्या दीप जलाने को लेकर श्रद्धालुओं की काफी ज्यादा भीड़ होती है। दुर्गा पूजा के अवसर पर विभिन्न राज्यों के अलावे विदेश में जो लोग रहते हैं और जिन्हें बड़ी दुर्गा की सप्तमी की रात जब निशा पूजा होती है और निशा पूजा होने के साथ जब मां का पट खोल दी जाती है उसके बाद जो विभिन्न कलश से माता रानी को जल अर्पित किए जाते हैं।उसे कलश के निर की एक बूंद पाने को लेकर संध्या के वक्त से ही देर रात तक पच्चास हजार के करीब श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी हुई रहती है ओर सभी श्रद्धालु माता के कलश का नीर लेकर जाती है। श्रद्धालुओं की माने तो माता का नीर शरीर के किसी अंग में पड़ जाए तो सारे क्लेश माता हर लेती है। बड़ी दुर्गा महारानी की प्रतिमा को विसर्जन के लिए 32 कहारों के कंधे पर सवार होकर जाती है। इसके अलावा माता रानी को कंधा देने के लिए मंदिर से लेकर गंगा घाट तक श्रद्धालुओं की लाखों संख्याओं में भीड़ जीती हुई रहती है। ऐसी मान्यता है कि 32 कहारों में से कोई एक भी कम होती है तो माता रानी अपने स्थान से हिलती नहीं है। बड़ी दुर्गा मंदिर में पूजा अर्चना से लेकर प्रतिमा स्थापना के बाद जताने वाली भीड़ और विसर्जन तक स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी के अलावा सीएम कार्यालय, डीजीपी मुख्यालय तक नजर बनी हुई रहती है। और तो और मंदिर को इतने भव्य तरीके से सजाया जाता हैं कि सजावट देखते ही बनती है ।मानो पूरा स्वर्ग ही धरती पर उतर आया हो । मंदिर तक जाने वाले सड़क को भी लाइट , झालर , झूमर , आकर्षक डेकोरेशन से इस तरह सजा दिया गया की रात के अंधेरे में मानो हर जगह दूधिया उजाला फैल गया है ।  
 
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए मोहम्मद इम्तयाज खान की रिपोर्ट