Date: 15/10/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

हाल अवैध उत्खनन की : मुगमा स्टेशन रोड में जमीन फटी ,एक दुकान हुआ जमीनदोज,क्षेत्र में दहशत  
 

9/28/2025 5:02:17 PM IST

59
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad : अवैध उत्खनन के कारण भू-धसान की घटना बढ़ती जा रही है। ताजा मामला मुगमा स्टेशन रोड स्थित इंदिरा नगर की है जहां  जमीन फट गई। जिसकी चपेट में आकर एक दुकान क्षतिग्रस्त हो गया है। बताया जा रहा है कि मनीष नामक एक युवक अपना और अपने परिवार के जीवन यापन के लिए यहां चाट-पकौड़े की दुकान चलाया करता था। शनिवार रात वो दुकान बंद कर सोने अपने घर चला गया था।  लेकिन जब सुबह पहुंचा तो उसकी पूरी दुकान जमीन में समा चुकी थी। गनीमत रही कि उस वक्त दुकान में कोई नही था। वरना बड़ी घटना घट सकती थी। बताया जा रहा है दुकान के ठीक पीछे ही कोयले का अवैध उत्खनन का कार्य चल रहा था। इससे आसपास की जमीन खोखली हो गई थी। यही कारण रही कि अचानक आज यहां जमीन फट गई। विदित हो कि गत शनिवार मुगमा क्षेत्र के ही चापापुर में अवैध उत्खनन के दौरान चाल गिरने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। कोयले के अवैध उत्खनन के दौरान मारे गए युवक की पहचान पास के ही गोपालगंज गांव निवासी गाेस्वामी के रूप में हुई, जबकि अवैध उत्खनन में घायल धीवर नामक युवक अस्पताल में इलाजरत है। वहीं, इस संबंध में निरसा विधायक अरूप चटर्जी ने बताया कि इसमें कोई दो राय नही है कि धनबाद में अवैध उत्खनन चल रहा है। उन्होंने कहा कि पूरे धनबाद में बड़े पैमाने पर कोयले का अवैध उत्खनन चल रहा है और इसमे काफी संख्या में लोगों की जाने भी जा रही है। ऐसे में सरकार को इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है।
 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क