Date: 15/10/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा सेकुलर का कार्यकर्ता सम्मेलन सह झूमर कार्यक्रम का हुआ आयोजन

9/30/2025 12:50:30 PM IST

69
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By - Vikash 
 
Gayaji : गयाजी के अतरी विधानसभा क्षेत्र के गहलोर घाटी में हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा सेकुलर का कार्यकर्ता सम्मेलन सह झकझोर झूमर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जीतन राम मांझी ने मंच पर मांदर बजाकर कार्यक्रम की शुरुआत की,उन्होंने कहा की झूमर विलुप्त होने के कगार पर है। पटना और दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम में झूमर कराकर भारत के सामने लाएंगे, 20 सीट सहित अतरी से चुनाव लड़ने की कहीं बात।
For Blood Collection Call - 9263147030
                         विज्ञापन
बिहार के गयाजी के अतरी विधानसभा क्षेत्र में माउंटेन मैन दशरथ मांझी के गांव गहलौर घाटी के मैदान में हिंदुस्तानी आवा मोर्चा सेकुलर के द्वारा कार्यकर्ता सम्मेलन सह झूमर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें भारी संख्या में हम पार्टी के समर्थक और चाहने वाले हजारों हजार की संख्या में लोगों की भीड़ थी, भीड़ को देख श्री मांझी गदगद दिखे, कार्यक्रम की शुरुआत केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने मांदर बजाकर  किया। मंच पर जीतन राम मांझी ने मांदर बजाया, स्टेज के नीचे झूमर का शो किया गया। वहीं मांझी ने एक बार फिर 20 सीट से चुनाव लड़ने और गयाजी के अतरी विधानसभा से चुनाव लड़ने की भी बात कही। केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि झूमर हम लोगों के लिए एक सांस्कृतिक धरोहर है जो जितिया में 15 दिनों तक झूमर का आयोजन किया जाता था, लेकिन अब विलुप्त होने के कगार पर है। हमने प्रतिज्ञा लिया है कि इसे विलुप्त नहीं होने देंगे और इसे पूरे देश में फैलाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि पटना के विश्व सरैया हॉल में और दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में झूमर का शो करा कर भारत के सामने लाएंगे ताकि सरकार भी इसमें मदद करें, ताकि ये विलुप्त नहीं हो।
वहीं 20 सीट चुनाव लड़ने और अतरी से चुनाव लड़ने की बात पर, उनसे पूछे गए सवाल पर कहा कि अतरी से इसलिए चुनाव लड़ना चाह रहे हैं कि हमारा घर, ननिहाल, ससुराल और बाबा का घर इसी क्षेत्र में पड़ता है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में कोई भी विकास का कार्य नहीं हुआ है। हम चाहते हैं कि यहां से हमारा उम्मीदवार जीते और विकास का कार्य करें। उन्होंने कहा कि हम पिछले बार ही चुनाव नहीं लड़ना चाहते थे लेकिन नीतीश कुमार के अनुरोध से हम चुनाव लड़े और इस बार भी हम चुनाव लड़ रहे हैं। हम चाहते हैं कि यह मेरा अंतिम है और अतरी विधानसभा से हमारा उम्मीदवार कोई जीते।
 
गयाजी से कोयलांचल लाइव के लिए मनोज कुमार की रिपोर्ट