Date: 15/10/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

अंधविश्वास के चक्कर में दोस्त ने की दोस्त की ह-त्या

9/30/2025 12:52:41 PM IST

76
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By - Vikash 
 
Jamshedpur : तंत्र विद्या और तंत्र शक्ति प्राप्त करने के अंधविश्वास के चक्कर में पड़कर एक युवक ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं. युवक ने अपने ही दोस्त को पहले जमकर शराब पिलाई. फिर देर रात उसे अपने घर के कमरे में ले जाकर तेज धार हथियार से उसकी गला रेतकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान अजय उर्फ झंटू के रूप में के रुप में की गई है. घटना जमशेदपुर के गोलमुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत गाढ़ाबासा की है.
For Blood Collection Call - 9263147030 
                        विज्ञापन
आरोपी युवक का नाम संदीप कुमार है. वो गाढ़ाबासा का रहने वाला है. इस खौफनाक घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने तत्काल हत्या के आरोपी युवक को पकड़कर गोलमुरी थाना की पुलिस को पूरी घटना की सूचना दी. फिर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अजय को इलाज के लिए टाटा मेडिकल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. संदीप कुमार तंत्र विद्या की सिद्धि के लिए अपने ही साथ काम करने वाले अपने दोस्त अजय उर्फ झंटू को पहले साजिश के तहत अपने साथ सोमवार की शाम अपने घर ले गया. वहां उसे जमकर शराब पिलाई. फिर देर रात 12 बजते ही उसका गला रेत दिया. स्थानीय लोगों के मुताबिक, मृतक अजय उर्फ झंटू और हत्या का आरोपी संदीप कुमार दोनों एक ही दुकान में काम करते थे. दोनों में गहरी दोस्ती थी, लेकिन संदीप अंधविश्वासी था और तंत्र विद्या में उसकी काफी रुचि थी. इसी अंधविश्वास के चक्कर में उसने अपने ही दोस्त की बलि दे दी. नवरात्र जैसे पावन अवसर पर हत्या की ये घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है.
 
कोयलांचल लाइव डेस्क