Date: 15/10/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

बिहार की अंतिम मतदाता सूची जारी,47 लाख नाम कटे, 21 लाख जुड़े

10/1/2025 12:13:03 PM IST

78
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
चुनाव आयोग ने मंगलवार को बिहार विधानसभा चुनाव की मतदाता सूची जारी कर दी. यह लिस्ट चुनाव आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है और मतदाता वहां पर अपना नाम देख सकते हैं. अंतिम सूची के अनुसार, राज्य में लगभग 7.42 करोड़ मतदाता हैं. अगस्त में जो लिस्ट जारी हुई थी उसमें 7.24 करोड़ मतदाता थे. यह संख्या मतदाता सूची से 65 लाख मतदाताओं के नाम हटाने के बाद थी, जिससे 24 जून 2025 तक कुल मतदाताओं की संख्या 7.89 करोड़ हो गई। 
 
अगस्त में ड्राफ्ट लिस्ट जारी होने के समय हटाए गए 65 लाख नामों के अलावा 3.66 लाख ‘अयोग्य’ मतदाताओं के नाम भी हटाए गए हैं, जबकि 21.53 लाख नए मतदाता जोड़े गए हैं, जिससे बिहार में अंतिम मतदाताओं की संख्या 7.4 करोड़ हो गई है. यानी 24 जून की सूची से लगभग 47 लाख मतदाताओं के नाम हटा दिए गए हैं. बिहार में चुनाव आयोग की ओर से SIR की प्रक्रिया के बाद वोटर लिस्ट जारी की गई है. 22 साल के बाद राज्य में ये प्रक्रिया हुई है. मतदाता सूची का मसौदा 1 अगस्त को प्रकाशित किया गया था. विपक्षी दल SIR की आलोचना करते रहे हैं. उनका दावा है कि इससे करोड़ों वास्तविक नागरिकों को उनके मताधिकार से वंचित कर दिया जाएगा। 
 
बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने क्या कहा?
 
बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि SIR के आलोक में 30 सितंबर को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित कर दी गई है. लोग संबंधित लिंक पर क्लिक कर अपने नाम देख सकते हैं.
हालांकि, राज्यभर का अंतिम आंकड़ा अभी आना बाकी है. मसौदा सूची में मतदाताओं की संख्या 7.24 करोड़ थी, जिसमें अनुपस्थित, स्थानांतरित या मृत पाए गए करीब 65 लाख नाम हटाए गए थे। 
 
पटना में बढ़ गए इतने वोटर्स?
 
पटना जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, अंतिम रोल के अनुसार, पटना की 14 विधानसभा सीटों में 48,15,294 मतदाता हैं, जो 1 अगस्त 2025 को प्रकाशित ड्राफ्ट लिस्ट में शामिल कुल मतदाताओं की संख्या 46,51,694 से 1,63,600 अधिक हैं.
आयोग ने कहा है कि वह किसी भी पात्र नागरिक को मतदाता सूची से बाहर नहीं रहने देगा और साथ ही किसी भी अपात्र व्यक्ति को सूची में शामिल नहीं होने देगा. चुनाव अधिकारी चुनावी तैयारियों का जायजा लेने के लिए 4 और 5 अक्टूबर को पटना का दौरा करेंगे। 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क