Date: 15/10/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

हादसा : वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आकर चार युवकों की मौत
 
 

10/3/2025 3:26:52 PM IST

58
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Ktihar  :  बिहार के पूर्णिया जिला अंतर्गत जवनपुर गुमटी के समीप आज  सुबह करीब 5 बजे कटिहार-जोगबनी रेलखंड पर दशहरा मेला देखकर लौट रहे युवक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आकर 4 युवकों की मौत हो गई। इस घटने में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। स्थानीय कसबा थाना पुलिस के अनुसार मृतक और घायल युवकों की पहचान पूर्णिया जिले के बनमनखी प्रखंड के चांदपुर भंगहा निवासी के रूप में हुई है। सभी पूर्णिया में स्थित एक मखाना फैक्ट्री में काम करते थे। पुलिस को घटनास्थल से एक मोबाइल भी मिला है। कसबा थाना तथा रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के अधिकारियों ने बताया कि सभी युवक दशहरा मेला देखने कसबा आए हुए थे और माला देखकर लौटते समय वे ट्रेन की चपेट में आ गए। रेल पुलिस थाना ने बताया कि घटना की जानकारी मृतकों के परिजनों को दे दी गई है। पोस्टमार्टम के बाद रेल पुलिस द्वारा परिजनों को शव सौंप दिया जाएगा।
 
मृतकों की पहचान : इस घटना में जिगर कुमार (उम्र 14 वर्ष ), ऋषिसिंटू कुमार ( उम्र 13 वर्ष ), ऋषिकुलदीप कुमार,( उम्र 14 वर्ष),हरिनंदन ऋषिसुंदर कुमार (उम्र 14 वर्ष ) शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि हादसे में घायल हुए युवकों का इलाज पूर्णिया जीएमसीएच में चल रहा है, जिनकी हालत चिंताजनक है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ट्रेन की रफ्तार इतनी तेज थी कि लोगों को संभलने या भागने का कोई मौका नहीं मिला।   
 
 
 कोयलांचल लाइव डेस्क