Date: 15/10/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

तालाब में युवक की लाश मिलने पर बवाल, पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले

10/4/2025 1:24:56 PM IST

150
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
नवादा: नवादा के गोविंदपुर थाना क्षेत्र में एक तालाब से 20 वर्षीय सूरज राजबंशी का शव बरामद हुआ। परिजनों ने पुलिस पर दुर्गापूजा मेला में मारपीट का आरोप लगाया है जिसके कारण भगदड़ में युवक तालाब में गिर गया। ग्रामीणों ने पुलिस पर युवक को बचाने में लापरवाही का आरोप लगाते हुए थाने में विरोध प्रदर्शन किया है। मामले की जांच जारी है। गोविंदपुर थाना के पीछे तालाब से एक 20 वर्षीय युवक का शव बरामद किया गया है, जिसकी पहचान बिसनपुर गांव का सूरज राजबंशी के रूप में हुई। वहीं स्वजन ने पुलिस पर एक बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि दुर्गापूजा मेला में पुलिस बल ने मार-पीट किया। इसी भगदड़ और पुलिस की डर से भाग रहा युवक तालाब में गिर गया। पुलिस के द्वारा युवक को निकाला क्यो नहीं गया। इसी बात को लेकर गोविंदपुर थाना में काफी संख्या में ग्रामीण जमा हो कर पुलिस पर आरोप लगा रहे हैं। ग्रामीणों ने डीएम व एसपी से घटनास्थल पर आने की मांग की है। अभी तक शव तालाब में ही है। 
 
पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले-
घटना के विरोध में ग्रामीण थाना गेट के समीप नारेबाजी कर रहे हैं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मौके पर दर्जन भर पुलिस जवान व बीडीओ, सीओ भी थाना पहूंचे। थाना घेराव और सड़क जाम कर आगजनी कर रहे ग्रामीणों पर नियंत्रण को लेकर पुलिस के द्वारा आंसू गैस चलाई गई। जिसमें एक 45 वर्षीय महिला शोभा देवी हुई घायल हो गई। वही महिला को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र ले जाया गया। बाजार के सभी दुकान बंद है। मौके पर सीडीपीओ, बीडीओ सीओ लोगों को समझने का प्रयास कर रहे है। 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क