Date: 15/10/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

राजद की यह राम राज : जहानाबाद सांसद की क्षेत्र के साथ गद्दारी व बेटे के प्रति पुत्रमोह की रोचक कथा  

10/4/2025 2:43:09 PM IST

92
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edit  by  umesh  tiwary  .
  
Jahanabad : बेटा तो आखिर बेटा है चाहे वह राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद का बेटा तेजस्वी प्रसाद हो या फिर जहानाबाद के सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव का बेटा विश्वनाथ प्रसाद यादव हो बेटे के लिए बाप कुछ भी कर सकता है।  यह साबित कर दिया जहानाबाद में यहां  के राजद के सांसद डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव ने। सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव ने बेटे की मूंछ खड़ी करने के लिए अपनी इज्जत तक दाव में लगा दी। उक्त सांसद की आज बेटे की मूंछ बचाने के लिए अर्थात अपनी इज्जत बचाने के लिए मुंह छिपाए - छिपाए फिर रहें हैं। 
 
अब सुने पुत्रमोह वाले महानुभाव सांसद की कथा : 
जहानाबाद संसदीय क्षेत्र के सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव ने अपने संसदीय क्षेत्र विकास मद वाली योजनाओं का बंटाधार कर अपने संसदीय क्षेत्र को केंद्र से मिली राशि से दूसरे संसदीय क्षेत्र गया के लिए कई योजनाओं की अनुशंसा कर डाली। इस बात को विपक्षी दल सत्तासीन जदयू को पता चल गई। फिर क्या था उक्त दिलेर सांसद सुरेंद्र प्रसाद की दिलेरी व पुत्रमोह की कथा व अपने संसदीय क्षेत्र के साथ बेमानी की रोचक कहानी प्रेस वार्ता के माध्यम से जहानाबाद की जन जन तक पहुंचानी शुरू कर दी। 
 
यह देखिये जहानाबाद सांसद की अंधा राज : 
यह मामला लगातार तूल  पकड़ता जा रहा है । केंद्र सरकार ने सभी सांसद को अपने संसदीय क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए हर साल पांच करोड़ रूपये खर्च करने का अधिकार दे रखा है।  सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना   के तहत सांसदों को पैसा मिलता है।  लेकिन बिहार के एक सांसद ने इस योजना का पैसा अपने संसदीय क्षेत्र के बजाय दूसरे क्षेत्र में खर्च करने की अनुशंसा कर दी है।  RJD के सांसद ने ये कारनामा किया है, जिसकी जानकारी सामने आने के बाद उनके संसदीय क्षेत्र के लोग 
दंग रह गये है। 
 
आपको भी सुनकर आश्चर्य होगा :  
सुरेंद्र प्रसाद यादव ने अपने संसदीय क्षेत्र के विकास के लिए केंद्र सरकार से मिले पैसे को गया संसदीय क्षेत्र में खर्च करने की अनुशंसा कर दी है।  उनकी अनुशंसा के बाद गया जिला प्रशासन ने काम शुरू करा दिया है। सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव ने दूसरे संसदीय क्षेत्र गया के जिला .योजना पदाधिकारी ने कुल 28 विकास योजनाओं की सूची जारी की है, जिसके लिए सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव ने अपने सांसद कोष से पैसा खर्च की अनुशंसा की है।  ये सारी योजनायें गया जिले के बेलागंज औऱ नगर प्रखंड की हैं। अब सवाल ये उठता है कि सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव ने अपने सांसद कोष का पैसा गया जिले में खर्च करने की अनुशंसा क्यों की.? स्थानीय लोगों के मुताबिक सांसद ने ये सारी कवायद विधानसभा चुनाव में अपने बेटे को सेट कराने के लिए की है।  सुरेंद्र प्रसाद यादव अपने बेटे को किसी हाल में बेलागंज से विधायक बनाना चाहते हैं, इसलिए संसदीय नियम-परंपराओं को रौंद कर अपने सांसद कोष का पैसा दूसरे क्षेत्र में खर्च कर रहे हैं। दरअसल सुरेंद्र प्रसाद सांसद बनने से पहले बेलागंज के विधायक हुआ करते थे।  उनके सांसद बनने से बेलागंज सीट पर उपचुनाव हुआ तो आरजेडी ने सुरेंद्र यादव के बेटे विश्वनाथ कुमार सिंह को मैदान में उतारा था।  लेकिन विश्वनाथ कुमार सिंह को करारी हार का सामना करना पड़ा था।  2024 में हुए उपचुनाव में बेटे की जबर्दस्त  हार के बाद सुरेंद्र प्रसाद यादव लगातार बेलागंज में कैंप कर रहे है ।सुरेंद्र यादव इस दफे हर हाल में अपने बेटे को विधायक बनाना चाहते हैं।  इसके लिए वे सारे हथकंडे अपना रहे हैं।   आत्मविश्वास में रह गये थे, इसलिए बेटे की हार हो गयी।  लेकिन इस दफे वे हर हाल में अपने बेटे को जीत दिलाकर रहेंगे।  जहानाबाद के सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव के इस कारनामे से पूरे संसदीय क्षेत्र में हलचल मच गई है संभावना ज्यादा है कि सुरेंद्र प्रसाद  के चाहने वाले लोग भी इसका विरोध कर सकते हैं। राष्ट्रिय इतिहास में शायद अपने आप में अकेली कहानी होगी।   
 
 जहानाबाद से कोयलांचल लाइव के लिए पंकज कुमार की रिपोर्ट