Date: 15/10/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

जहानाबाद नगर परिषद वार्ड नंबर 6 की  जनता की चेतावनी " नाली गली का निर्माण नहीं तो वोट नहीं "
 

10/4/2025 2:43:09 PM IST

39
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jahanabad  : बिहार विधानसभा चुनाव इस महीने के अंत तक होनी है और अब जहानाबाद नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 6 के कृष्णापुरी कॉलोनी की जनता ने बुनियादी सुविधाओं की भारी किल्लत को लेकर वोट बहिष्कार का ऐलान कर दिया है। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि महीनों से टूटी नालियों और लगातार जलजमाव की समस्या बनी हुई है। बरसात के दिनों में हालात और बिगड़ जाते हैं। नालियों का गंदा पानी सड़कों पर फैलकर आवागमन को ठप कर देता है। नतीजा यह कि बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक रोजमर्रा की जिंदगी में भारी परेशानी झेल रहे हैं। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि वे कई बार प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। आक्रोशित मोहल्लेवासियों ने जगह-जगह बैनर और पोस्टर लगाकर साफ संदेश दिया है। सड़क नहीं, नाली नहीं, तो वोट भी नहीं। लोगों ने साफ कर दिया है कि जब तक बुनियादी सुविधाओं की बहाली नहीं होती, तब तक वे अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं करेंगे। चुनावी माहौल में जनता का यह सख्त तेवर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और दलों के लिए खतरे की घंटी माना जा रहा है।
 
 
जहानाबाद से कोयलांचल लाइव के लिए पंकज कुमार की रिपोर्ट