Date: 15/10/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

ऐतिहासिक साबित हुआ आज का दिन मुंगेर वासियों के लिए
 
15 एकड़ जमीन पर ढाई सौ करोड़ की लागत से मदर डेयरी की नींव सहित मिली बारह हजार करोड़ कि योजनाओं की सौगात 
 

10/4/2025 6:07:29 PM IST

47
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edit  by  umesh  tiwary . 
 
Munger  : मुंगेर वासियों के लिए आज का दिन ऐतिहासिक साबित हुआ। क्योंकि आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जमालपुर स्थित बियारडा कि 15 एकड़ जमीन पर ढाई सौ करोड़ की लागत से नेशनल डेयरी बोर्ड की सहायक शाखा मदर डेयरी की नींव डालने के साथ ही मुंगेर वासियों ओर मुंगेर जिले के इर्दगिर्द के लोगों के लिए बारह हजार करोड़ कि योजनाओं की सौगात दी है। इस मौके पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा  भारत सरकार के द्वारा मदर डेयरी का नींव मुख्यमंत्री के द्वारा डलवाने के लिए लालन जी को  धन्यवाद देते है। नीतीश जी मुंगेर के इर्दगिर्द की बारह हजार करोड़ की योजनाओं का तोहफा देंगे।आज मुंगेर से भागलपुर तक गंगा पथ वे लगभग दस हजार करोड़ की योजना काम कियाजा रहा है। हल्दिया एक्सप्रेस वे का काम किया जा रहा है।*बिहार बदल रहा है बिहार समृद्धि की ओर जा रहा है।आज नीतीश जी की कल्पना है यहां कोको कोला आदि की कई फैक्ट्रियां खुलने जा रहा है ये नीतीश कुमार का विजन है। वहीं इस मौके पर केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा ढाई सौ करोड़ की दूध प्रोसेसिंग यूनिट के शिलान्यश के लिए नीतीश कुमार जी को  धन्यवाद देता हूं। बिकास के प्रति उनकी प्रतिस्पर्धा है वे बिहार के बिकास के लिए समर्पित है।मदर डेयरी के खुलने से न सिर्फ मुंगेर बल्कि आस पास के शहरों का विकाश होगा, इसके खुलने से ढाई सौ लोगों को रोजगार मिलेगा, यहां से कुपोषित बच्चों को भी पैकेट वाला दूध मिलेगा। गांव गांव से दूध संग्रह होगा, इसके लिए गांवों मे चिलिंग प्लांट लगेगा। अभी एक लाख लीटर दूध संग्रह करने की क्षमता है और आने वाले दिनों मे दो लाख लीटर दूध संग्रह किया जाएगा। इस मौके पर जमालपुर के जे एस ए ग्राउंड मे जनता को संबोधित करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि ये खुशी की बात है कि नेशन डेयरी बोर्ड की सहायक शाखा मदर डेयरी की स्थापना की जा रही है। यहां  सरसों बीज संस्करण योजनाओं लगभग दो सौ नौ करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया जा रहा है। आप सब जानते है बड़े पैमाने पर दूध, मत्स्य पालन आदि पर जोर दिया जा रहा है,पहले कि सरकार ने कोई काम नहीं किया जब से हमारी सरकार सत्ता मे आई है तब से बिहार के बिकास का काम किया जा रहा है। सात निश्चय कार्यक्रम के दौरान जो दस लाख लोगों को नौकरी देने का ऐलान किया था, पर अबतक पचास लाख लोगों को नोकरी व  रोजगार मिला है। और अब एक करोड़ युवाओं को नौकरी ओर रोजगार देने का लक्ष्य रखा है। सभी पंचायतों मे विवाह भवन बनाने का लक्ष्य है।सभी वृद्धजनों का पेंशन चार सौ रुपए की जगह ग्यारह सौ रुपए कर दिया गया है। बिजली से मुक्त कर दिया है,जो लोग चाहेंगे उनके घरों पर सोलर सिस्टम लगाया जाएगा।**मुख्य मंत्री रोजगार योजना के तहत हर घर की एक महिला को दस हजार रुपए दिया जा रहा है और जो महिला अच्छा काम करेगी उन्हें दो लाख रुपए तक दिया जाएगा। केंद्र राज्य के सहयोग के लिए कार्य कर रही है जिसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को धन्यवाद दिया। मुंगेर का वर्ष 2005 के पहले कया हाल था और अब कानून का राज है।*मुंगेर मे शिक्षण संस्थान,स्वास्थ्य, सड़क, पुल आदि का काम हुआ है। मुंगेर के तारापुर मे रिंग रोड का निर्माण किया जा रहा है, ऋषिकंड का जीर्णोद्धार कराया जा रहा है, कष्टहरणी घाट का सौंदर्यीकरण, योग विद्यालय के लिए रिंग रोड का निर्माण कराया जा रहा है, भीम बांध से पर्यटक के लिए किया जा रहा है, पहले कि सारकर ने कोई काम नहीं किया पर हमारी सरकार न कानून का राज स्थापित किया है।
 
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए मोहम्मद इम्तयाज खान की रिपोर्ट