Date: 15/10/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

बिहार में चुनाव 6 व 9 नवम्बर को ,नतीजा आगामी 11 नवम्बर को, गठबंधनों की सूचि जल्द, कमर कस तैयारी  
 

10/6/2025 4:12:02 PM IST

44
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad : बिहार विधानसभा चुनाव की तिथि आज घोषित हो गई है।  पहला चरण आगामी  6 नवम्बर ,दूसरा चरण 11 नवम्बर को तथा नतीजा आगामी 11 नवम्बर को होगी। विधानसभा का 243 सीटों पर चुनाव का ऐलान हो गई। पहले चरण 6 नवम्बर को कुल 18 जिलों में 121 सीटों पर मतदान होगी। जबकि दूसरे चरण में दूसरा चरण 11 नवम्बर को कुल 20 जिलों में 122 सीटों पर मतदान होगी। इसकी गिनती 14 नवम्बर को होनी है।  इधर चुनाव को लेकर बिहार में राजनीतिक उफान पर है। लेकिन अभी तक बिहार की दोनों ही राजनीतिक गठबंधन ने प्रत्याशियों की सूची जारी नहीं की है। दोनों ही गठबंधन एनडीए और इंडिया गठबंधन जल्द हीं सूची जारी कर देंगे ऐसा जानकारों का मानना है। वैसे मुख्य चुनाव आयुक्त ने पहले हीं संकेत दे दिए थें। जिसे कोयलांचल लाइव ने अपने न्यूज पोर्टल पर सार्वजनिक भी किया था। आज शाम चुनाव आयोग द्वारा तिथि घोषित होते हैं दोनों ही गठबंधन की ओर से अपनी अपनी सूचियां  जारी करने में जुट गयें हैं।   हालांकि सत्ताधारी एनडीए गठबंधन में आपसी सहमति पहले हीं बन चुकी है। उम्मीद है अब जल्द हीं प्रत्याशियों के नाम की घोषणा हो जाएगी । राजनीतिक स्पर्धा में पहले से सूची तैयार रहने के बावजूद एनडीए उसे सार्वजनिक नहीं कर रही थी। एनडीए के दोनों मुख्य घटक दल भाजपा और जदयू पूर्व की तरह इस बार भी बड़े भाई और छोटे भाई की भूमिका में रहेंगे अर्थात उनकी सीट संख्या एक दो के अंतर पर लगभग बराबर की होगी । जबकि अन्य घटक दल भी गठबंधन की मर्यादा में रहकर सीट पर सहमति बना चुके हैं इस बात की पुष्टि घटक दलों के मुख्य नेता भी अपने-अपने ढंग से कर चुके हैं ।
 
 
दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन के अब तक इस मामले में मूकदर्शक बने रहने की मुख्य वजह है की बिहार मे इंडिया गठबंधन के मुख्य दल राजद के नेतृत्वकर्ता लालू प्रसाद यादव के पुत्र तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने के नाम पर कांग्रेस सहमत नहीं है तथा अन्य घटक दल भी विभिन्न मुद्दों को लेकर आपस में असहमत स्थिति में है। और यह सहमति बनेगी भी या बिखर जाएगी इसको लेकर अब तक असमंजस है। वैसे इंडिया का व्यक्तिगत दावा है कि उसकी सूची भी जल्द जारी हो जाएगी।   
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क