Date: 15/10/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

40 लाख रुपए के ब्राउन शुगर के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, 140 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ दो और गिरफ्तार

10/6/2025 5:14:06 PM IST

50
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By - Vikash 
 
Jamshedpur : पुलिस ने मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कारवाई करते हुए आदित्यपुर से तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 207 ग्राम से अधिक ब्राउन शुगर बरामद की गई है। जिसकी अनुमानित कीमत करीब 40 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुनायत ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि मुस्लिम बस्ती इलाके में ब्राउन शुगर की अवैध खरीद-बिक्री की जा रही है। सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सरायकेला, समीर कुमार सवैया के नेतृत्व में विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया। टीम ने त्वरित कारवाई करते हुए तीन तस्करों, शाहबाज खान, मोहम्मद समीर उर्फ आयान और रफीकुल इस्लाम को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार मुख्य आरोपी शाहबाज खान के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत पहले से तीन मामले दर्ज हैं। एसपी ने कहा की लगतार नशे के खिलाफ कारवाई की जा रही हैँ।
For Blood Collection Call - 9263147030
                         विज्ञापन
वहीं मानगो में नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कारवाई की गयी है जहाँ से 140 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ दो लोग को गिरफ्तार किया गया है। जमशेदपुर के मानगो (ओलीडीह ओपी) थाना क्षेत्र में पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कारवाई करते हुए दो आरोपियों को ब्राउन शुगर की अवैध बिक्री करते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. यह कारवाई वरीय पुलिस अधीक्षक, पूर्वी सिंहभूम को मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गयी। सूचना के अनुसार, ओलीडीह ओपी क्षेत्र के मुर्दा मैदान के पास भारी मात्रा में ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री की जा रही थी। इस पर पुलिस अधीक्षक (नगर) के निगरानी मे पुलिस उपाधीक्षक पटमदा बचनदेव कुजुर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर त्वरित छापामारी की गयी, छापेमारी के दौरान दो आरोपियो - बबन खान उर्फ शेख बबन और पवन साहू को ब्राउन शुगर एवं नगद राशि के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियो के पास से कुल 140 पुड़िया (कुल 18 ग्राम) ब्राउन शुगर और 2000 रुपये नगद बरामद किया गया है। 
 
जमशेदपुर से कोयलांचल लाइव के लिए बिनोद केसरी की रिपोर्ट