Date: 15/10/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

सरकारी आईटीआई गोविंदपुर में 8 को सुजुकी मोटर्स गुजरात हंसलपुर का कैंपस 

10/6/2025 4:12:02 PM IST

48
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad: सरकारी आईटीआई गोविंदपुर से उत्तीर्ण छात्र छात्राओं के लिए एक अच्छी खबर है। उनके संस्थान में आगामी 8 अक्टूबर के सुजुकी मोटर्स गुजरातसलपुर का कैंपस ड्राइव आयोजित होगी। 
 
क्या चाहिए  योग्यता : दसवीं उत्तीर्ण 40% तथा आईटीआई उत्तीर्ण 50% अनिवार्य है।
 
उम्र सीमा : 18 से 26 वर्ष के बीच
 
कौन-कौन सा ट्रेड :
 
 इलेक्ट्रीशियन, फीटर, वेल्डर,  टर्नर, मोटर मैकेनिक, डीजल मैकेनिक, पेंटर, जेनरल, ट्रैक्टर मैकेनिक, डीजल मैकेनिक, ट्रैक्टर मैकेनिक मशीनिस्ट, प्लास्टिक प्रोसेसर ऑपरेटर, सी ओ ई (ऑटोमोबाइल), टूल एंड डाई मेकर, सीट मेटल, वायरमैन, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, ऑटो इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिक ऑटोमोबाइल ,मैकेनिक ऑटो इलेक्ट्रिक एंड इलेक्ट्रॉनिक्स।
 
क्या मिलेगी वेतनमान :
 
 25,300 रूपये सीटीसी प्रतिमाह, के आलावा  
 
अतिरिक्त सुविधा : 
 
यूनिफॉर्म, सेफ्टी शूज ,रियायत दर पर कैंटीन डियोमेट्री सब्सिडी रेट  पर तथा प्राइवेट  आईटीआई रेट पर प्राप्त होगी। यह  जानकारी प्रभारी प्राचार्य राकेश कुमार ने दी है ।
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क