Date: 15/10/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

धनबाद में आकाशीय बिजली गिरने से ट्रांसफॉर्मर वर्कशॉप में भीषण आग,भारी नुकसान

10/7/2025 10:48:25 AM IST

72
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By - Saba Afrin 
 
Dhanbad : शहर के सदर थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात एक बड़ा हादसा हुआ, जब बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से धनबाद थाना के पीछे स्थित ट्रांसफॉर्मर रिपेयरिंग वर्कशॉप में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि वर्कशॉप में रखे पुराने ट्रांसफॉर्मर देखते ही देखते आग की चपेट में आ गए, जिससे आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकल कर्मियों ने करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान माइनिंग रेस्क्यू टीम को भी मौके पर बुलाया गया था ताकि किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटा जा सके। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आकाशीय बिजली गिरने से आग लगी थी। हालांकि, अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। आग से वर्कशॉप को काफी नुकसान पहुंचा है। आग बुझाने के बाद नुकसान का आकलन किया जाएगा। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। स्थानीय प्रशासन और अग्निशमन विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पाया। इस दौरान पुलिस और प्रशासन की टीम भी मौके पर मौजूद रही और स्थिति को नियंत्रित करने में मदद की। इस घटना से यह साफ होता है कि प्राकृतिक आपदाएं कभी भी और कहीं भी आ सकती हैं, इसलिए हमें सावधानी बरतनी चाहिए और ऐसी घटनाओं से निपटने के लिए तैयार रहना चाहिए।
 
कोयलांचल लाइव डेस्क