Date: 15/10/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

सिरफिरे व्यक्ति ने बिजली के ऊंचे टावर पर चढ़ा, करीब 8 घंटे बाद...
 

10/8/2025 11:02:05 AM IST

103
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By - Saba Afrin 
 
Gaya Ji : गयाजी के कोंच प्रखंड के केर गांव निवासी 55 वर्षीय देवी लाल दास ने आज सुबह दौलतपुर स्थित बिजली के ऊंचे टॉवर पर चढ़कर सनसनी फैला दी। सुबह करीब 7 बजे हुए इस घटनाक्रम से पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही कोंच थाना पुलिस और बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंची और व्यक्ति को नीचे उतारने के लिए समझाने का प्रयास करने लगी। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर जुट गए। जानकारी के अनुसार 55 वर्सिय देवी लाल दास मानसिक रूप से परेशान चल रहे थे। बताया गया कि उनके पुत्र हाल ही में अपनी मां को साथ लेकर बाहर काम करने के लिए चले गए थे, जिससे वे घर पर अकेले रह गए थे। इसी वजह से उन्होंने यह खतरनाक कदम उठाया। लगातार समझाने के बावजूद वे नीचे नहीं उतरे। दोपहर करीब 3 बजे, करीब आठ घंटे बाद, वे टॉवर से बिजली के तार पर लटक गए और नीचे धान के खेत में गिर पड़े। खेत में पानी भरा होने के कारण वे गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत अनुमंडलीय अस्पताल टिकारी ले जाया गया, जहां से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए गया मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। 
 
गयाजी से कोयलांचल लाइव के लिए मनोज कुमार की रिपोर्ट