Date: 15/10/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

पुलिस अफसर की बर्दी में सरकारी पिस्तौल लिए महिला की तस्वीर तेजी से वायरल 

10/8/2025 7:21:37 PM IST

74
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edit  by umesh  tiwary .
 
Gya jee  : गयाजी में सोशल मीडिया पर हथियार लिए महिला की तस्वीर बड़ी तेजी से वायरल हो रही है। तस्वीर में हाथों में हथियार लिए महिला कई अलग-अलग तरह से पोज दे रही है। हथियार के साथ तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने से हड़कंप मच गया है। वायरल तस्वीर में महिला के हाथों में काले रंग का कोई टॉय खिलौना नहीं,बल्कि किसी पुलिस अफसर की सरकारी पिस्तौल है। हालांकि सबसे बड़ा सवाल यह उठता है की महिला ना तो पुलिस विभाग में और न हीं किसी सरकारी विभाग से जुड़ी है। बल्कि जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिवाना पर गांव की रहने वाली आम महिला ललिता देवी बताई जा रही है।अब सवाल यह उठता है आखिर इसके पास सरकारी पिस्तौल और वर्दी कैसे और किसने उपलब्ध कराई,इस पर अब बड़े सवाल उठने लगे हैं। वहीं एक तस्वीर में तो महिला खाकी वर्दी में एक्साइज इंस्पेक्टर रामप्रीति के साथ भी नजर आ रही है। वर्तमान में एक्साइज इंस्पेक्टर राम प्रीति डोभी चेकपोस्ट पर पदस्थापित हैं। हालांकि इस मामले पर गयाजी जिला पुलिस प्रशासन के निर्देश पर शुरू कर दी गई है।
 
 
गया जी से कोयलांचल लाइव के लिए मनोज कुमार की रिपोर्ट