Date: 15/10/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

कुर्मी जनजाति समाज की बैठक संपन्न, 11 जनवरी को रांची में  विशाल  जनसभा

10/9/2025 11:40:05 AM IST

64
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Baghmara : लोयाबाद के शगुन पैलेस मे कुडमी जनजाति समाज के द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया, बैठक की अध्यक्षता मंटू महतो एवं संचालन चौधरी चरण महतो ने किया वही मुख्य अतिथि के रूप मे शीतल औहदार एवं हलधर महतो मौजूद थे । बैठक मे निर्णय लिया गया कि पूरे प्रखण्ड स्तर पर संयोजक मंडली का विस्तार कर आन्दोलन के रूपरेखा तैयार किया जाए । वही बैठक शीतल औहदार ने कहा कि यह लडाई किसी पार्टी का नही बल्कि यह सामाजिक आन्दोलन है हमारी लडाई आरक्षण की नही संरक्षण की है। वही मंटू महतो ने कहा कि 11 जनवरी 2026 को रांची के मोहराबादी मैदान मे सभा की जाएगी ,अगर केन्द्र सरकार या राज्य सरकार फिर भी कुडमी के ST सूचि पर विचार नही करती है तो राज्य के सभी जिलो मे आर्थिक नाकेबंदी की जाएगी। 
 
बाघमारा से कोयलांचल लाइव के लिए कशीनाथ की रिपोर्ट