Date: 15/10/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

गयाजी जंक्शन पर कालका एक्सप्रेस ट्रेन से तस्कर सहित 2 किलोग्राम सोना बरामद   
 

10/9/2025 3:58:01 PM IST

35
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edit  by umesh  tiwary .
 
Gya jee  : तस्करों के लिए ट्रैन एक सहज व सुविधा से तस्करी का माल टपाने का एक बेहतर स्रोत है। हाल के दिनों में गया जी हो या धनबाद वहां घटी कई घटना इसका उदाहरण है। ताजी  घटना गया जी की है , गयाजी जंक्शन पर कालका एक्सप्रेस ट्रेन से लगभग ढाई करोड रुपए के सोने के बिस्किट सहित एक तस्कर को पकड़े जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। रेल पुलिस के अनुसार पकड़े गए सोने की  वजन 2 किलोग्राम के लगभग है। सोने के साथ पकड़े गए यात्री को हिरासत में लेकर पुलिस पूछ ताछ कर रही है।गया रेलथाना अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस अपनी रूटीन जांच अभियान कर रही थी। इसी दौरान बुधवार की देर रात गया जंक्शन पर 12311 हावड़ा- कालका मेल ट्रेन के एक कोच में जांच के दौरान पाया गया कि पुलिस को देखकर एक यात्री घबरा गया। जब पुलिस द्वारा उसके बैग की तलाश ली गई तो जांच में बैग में 2 किलोग्राम सोना मिला। इसके बाद उसे पकड़ कर पुलिस थाने ले आयी। पूछताछ में यात्री ने बताया कि सोना कोलकाता से लेकर चला था जिसे कानपुर ले जाना था। वही गयाजी रेल पुलिस ने इसकी सूचना रेल एसपी सहित संबंधित अधिकारियों को सूचना दी है। उन्होंने बताया कि यात्री के पास रहे सोने का वजन 2 किलोग्राम के आसपास है जिसकी अनुमानित कीमत करीब ढाई करोड रुपए आंकी जा रही है। वही रेल पुलिस इसे अपनी एक बड़ी सफलता मान रही है।
 
 
गया जी से कोयलांचल लाइव के लिए मनोज कुमार की रिपोर्ट