Date: 15/10/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

Bihar Election 2025 :  मास्टर ट्रेनरों ने मतदान कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण

10/9/2025 7:59:40 PM IST

42
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By - Vikash 
 
Munger : बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर जिले में मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी क्रम में मुंगेर के बैजनाथ बालिका उच्च विद्यालय में प्रथम (पी-1), द्वितीय (पी-2) एवं तृतीय (पी-3) मतदान अधिकारियों को मास्टर ट्रेनर के द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनरों ने मतदान कर्मियों को मतदान प्रक्रिया, मॉक पोल आवश्यक प्रपत्रों की पूर्ति, डिस्पैच और रिसीविंग सेंटर से संबंधित आवश्यकताओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। 
For Blood Collection Call - 9263147030
                         विज्ञापन
मतपेटी की सीलिंग और अनसीलिंग, सावधिक व आवधिक पैकेटों और खुला जमा किए जाने वाले लिफाफों की भी विधिवत जानकारी दी गयी। अधिकारियों के द्वारा प्रशिक्षण स्थल पर पहुंचकर कर्मियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण में जो भी जानकारी दी जा रही है, उसे पूरी गंभीरता से समझें । जो शंका हो, उसका समाधान यहीं कर लें, ताकि मतदान के दिन कोई परेशानी न हो। उन्होंने यह भी कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा उपलब्ध कराई गई पुस्तिकाओं का अध्ययन अवश्य करें। मतदान प्रक्रिया को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना मतदान कार्मिकों की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। साथ ही बताया कि मतदान दल निर्वाचन आयोग के अधीन कार्य करता है और इस अवधि में सभी कर्मियों को निर्धारित स्थल पर ही रुकना है, किसी प्रकार का आतिथ्य स्वीकार करना वर्जित रहेगा। सभी कर्मी आपसी समन्वय और आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप कार्य करें। प्रशिक्षण प्रभारी भास्कर कुमार ने बताया कि प्रथम स्तरीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें मॉक पोल से लेकर मतदान से जुड़े हर बारीकियों को सभी को बताने का काम किया जा रहा है ।
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए मो.इम्तियाज़ खान की रिपोर्ट