Date: 15/10/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

देशी कट्टा व जिंदा कारतूस सहित दो पकड़ायें 

10/10/2025 2:54:10 PM IST

46
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edit by umesh tiwary .
 
 
Jamshedpur  : जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र मे पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए बड़ी आपराधिक घटना को टाल दिया है। यह घटना  9 अक्टूबर 2025 की है।  कदमा थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर 4, खरकई नदी किनारे दो संदिग्ध व्यक्तियों के हथियार के साथ घूमने की सूचना मिली थी।  जानकारी मिलते ही वरीय अधिकारियों के निर्देश पर एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया। टीम मौके पर पहुंची और छापामारी करते हुए दो लोगों को पकड़ा गया।  तलाशी के दौरान एक के पास से लोहे का देशी कट्टा और दूसरे के पास से 8 एमएम का जिंदा कारतूस बरामद हुआ।  पूछताछ में दोनों की पहचान रविनाथ मछुआ (उम्र 40 वर्ष ) और उसके भतीजा आशिष मछुआ (उम्र 19 वर्ष) के रूप मे हुई।  दोनों शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर 5, जयप्रकाश नगर, कदमा के निवासी हैं।
 
 
जमशेदपुर से लोयलांचल लाइव के लिए बिनोद केशरी की रिपोर्ट