Date: 15/10/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

एसजेएएस सुपर-स्पेशलिटी हॉस्पिटल में डॉ. मयंक शेखर की विशेष परामर्श सेवाएँ

10/10/2025 8:21:06 PM IST

50
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad : स्वास्थ्य के प्रति सजगता अब और आसान! एसजेएएस सुपर-स्पेशलिटी हॉस्पिटल में 12 अक्टूबर 2025, रविवार को वरिष्ठ सलाहकार डॉ. मयंक शेखर अपनी विशेषज्ञता के साथ आउट पेशेंट डिपार्टमेंट (OPD) में उपस्थित रहेंगे। डॉ. शेखर एम.बी.बी.एस, एम.एस (सर्जरी) और M.Ch (गैस्ट्रोएंटरोलॉजी) के गोल्ड मेडलिस्ट हैं। डॉ. शेखर गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, कोलो-रेक्टल सर्जरी, ऊपरी जठरांत्र एंडोस्कोपी, ERCP, पैनक्रियाटो-बिलियरी रोग, उन्नत लेप्रोस्कोपिक सर्जरी, गैस्ट्रो कैंसर और लीवर रोग जैसी जटिल बीमारियों के उपचार में माहिर हैं। OPD का समय सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक।
 
कोयलांचल लाइव डेस्क