Date: 15/10/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

दुर्घटना के बाद इलाज के दौरान हुई मौत, शव को गेट के समीप रख मुआवजा एवं नियोजन की मांग

10/12/2025 7:49:46 PM IST

112
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By 
 
Jharia : सेल कोलियारी चासनाला का आमानवींय चेहरा सामने आया। मृतक के परिजनो सहित ग्रामीणों ने लगाया संवेदन हीनता का आरोप। सेल प्रबंधन ने गेट पर ताला लगाया। मृतक के परिजन शव को गेट पर रख नियोजन की मांग किये। 
For Blood Collection Call - 9263147030
                         विज्ञापन
बताते चले कि गत दिन सेल कोलियारी डिवीजन चासनाला में एक दुर्घटना घटी जिसमे कार्यरत मजदूर घायल हो गया। घायल का इलाज के दौरान मौत हो गई, उसके बाद परिजन एवं ग्रामीणों ने शव को सेल गेट के समीप रख मुआवजा एवं नियोजन की मांग करने लगे। कई घंटों के बाद सेल अधिकारी मौके पर पहुंचे जिससे ग्रामीण एवं परिजन आक्रोशित हो गए। ग्रामीणों का आक्रोशित होते देख सेल प्रबंधन द्वारा वार्ता के लिए परिजनों को बुलाया गया। सेल कोलियारी कार्यालय में सेल प्रबंधन के अधिकारियों एवं परिजनों के साथ मृतक के परिजन को नियोजन एवं अन्य सुविधाएं देने पर सहमति बनी। जिसके बाद शव उठाने को लेकर परिजन एवं ग्रामीण तैयार हुए।
 
झरिया से कोयलांचल लाइव के लिए शिवम पांडेय की रिपोर्ट