Date: 15/10/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

बॉर्डर पर चेकिंग के दौरान लाखों रुपया एक फोर व्हीलर गाड़ी से बरामद 
 

10/13/2025 4:21:51 PM IST

52
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edit by umesh tiwary .
 
Jahanabad  : जहानाबाद में चुनाव को लेकर चल रही बॉर्डर पर चेकिंग के दौरान लाखों  रुपया एक फोर व्हीलर गाड़ी में पकड़ा गया है।  फिल्हाल  पुलिस जांच में जुटी हुई है बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र जहानाबाद जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाए रखने के उद्देश्य से सीमावर्ती क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। वाहन जांच के दौरान एक कार से तीन लाख 99 हजार से अधिक की कैश बरामद की गई है। मामला कड़ौना थाना क्षेत्र के कड़ौना चेक पोस्ट की है। पुलिस ने सभी रुपयों को जब्त कर जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारी ने बताया कि वाहन जांच के दौरान एक कार से तीन लाख 99 हजार पांच सौ रुपये बरामद किए गए है। कल भी जांच के दौरान दो लाख तेतीस हजार रुपये जब्त किए गए थे। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से ही की जा रही है। पकड़े गए व्यक्ति से नकदी के स्रोत और उद्देश्य के संबंध में पूछताछ की जा रही है। यदि वह नकदी के संबंध में संतोषजनक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका,तो उस पर चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। 
 
जहानाबाद से कोयलांचल लाइव के लिए पंकज कुमार की रिपोर्ट