Date: 15/10/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

जो राजपूत की बात करेगा राजपूत समाज उसी को वोट करेगा : महिपाल सिंह

10/13/2025 4:21:51 PM IST

43
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edit by umesh tiwary .
 
Jahanabad  : जहानाबाद पहुंचे  राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने साफ तौर पर कहा कि जो राजपूत की बात करेगा राजपूत समाज उसी को वोट करेगा । उन्होंने कहा कि पिछले कई दिनों से हम बिहार चुनाव के दौरे पर हैं हमारी मांग है कि ईडब्ल्यूएस के तहत जो परेशानी है उसे दूर किया जाय।  ईडब्ल्यूएस को सरलीकरण राजस्थान के तर्ज पर किया जाय और राज्य के साथ-साथ केंद्र में भी सरलीकरण हो उन्होंने साफ तौर पर कहा जिस तरह से पिछड़ा और अति पिछड़ा को 40 वर्ष तक किसी नौकरी के लिए आरक्षण में छूट दिया गया है इसी तर्ज पर हम लोगों को भी 40 वर्ष नौकरी के लिए छूट मिलनी चाहिए। विधानसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा जो पार्टी नेतृत्व करने के लिए राजपूत  को टिकट देगी समाज उसी को वोट करेगा। उन्होंने मांग किया कि बिहटा एयरपोर्ट बनाने में सबसे ज्यादा जमीन राजपूत की गई है और मांग करते हैं कि बिहटा एयरपोर्ट का नाम बाबू वीर कुंवर सिंह एयरपोर्ट किया जाय।  पवन सिंह के मामले में उन्होंने कहा कि पवन सिंह को षड्यंत्र के तहत चुनाव करने से लड़ने से रोका जा रहा है। इतना ही नहीं कई युवाओं को मौका नहीं दिया जा रहा है मैं आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए सिर्फ अपने 2-4 लोगों के साथ राजपूतों के प्रत्येक गांव में जा रहा हूं और घर-घर जाकर इन तमाम मुद्दों पर बात कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि आज राजपूतों के दिग्गज को षड्यंत्र के तहत टिकट काटी जा रही है जो भविष्य के लिए ठीक नहीं है ।  गत लोकसभा चुनाव में 400 पार की बात करने वाले को औकात दिखाने के लिए राजपूत ने जो कदम उठाए और 240 पर सीमटा दिया। अगर इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में समुचित जगह नहीं मिलेगा तो यह समाज फिर अपना वजूद दिखाने को मजबूर हो जाएगा। 
 
 
जहानाबाद से कोयलांचल लाइव के लिए पंकज कुमार की रिपोर्ट