Date: 15/10/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

पुलिस और अपराधियों में मुठभेड़ ,एक अपराधी को लगी गोली ,फरार अपराधी प्रिंस खान के लिए करता था काम 

10/14/2025 11:56:53 AM IST

71
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Baghmara: तेतुलमारी थाना क्षेत्र के शक्ति चौक के समीप अपराधियों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में एक अपराधी को लगी गोली । बताया जाता है कि कल देर रात शक्ति चौक राजगंज के रास्ते  तिलतांड पहाड़ी के पास कुछ अपराधियों के गतिविधि की सूचना पुलिस को लगी ।सूचना पर पुलिस पहुंची ।पुलिस को देख अपराधियों ने पुलिस गाड़ी पर फायरिंग कर दी ।इधर पुलिस ने जवाबी  करवाई में फायरिंग की ।दोनों ओर से कई ग्राउंड गोली चली, जिसमें के गोली से एक अपराधी को गोली लगी ।इधर अपराधियों की ओर से फायरिंग में पुलिस गाड़ी क्षतिग्रस्त होने की खबर है ।घटना स्थल से पुलिस ने एक मोटर साइकिल ,पिस्टल, और खून से सना हुआ चप्पल बरामद किया है ।मुठभेड़ की जानकारी मिलते ही ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी ,डीएसपी विधि व्यवस्था नौशाद आलम, और कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंच क्षेत्र में कॉमिंग ऑपरेशन शुरू किया ।मुड़भेड़ में घायल अपराधी जमशेदपुर के भानु मांझी गिरोह का  सदस्य है।फरार अपराधी प्रिंसखान के लिये काम करता था ।इधर धनबाद एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि पुलिस की जवाबी करवाई में एक अपराधी को गोली लगी है जिसका इलाज कराया जा रहा है ।घटना के बाद क्षेत्र को सिल कर दिया गया है ।ग्रामीणों से सहयोग की अपील की जा रही है । भानु मांझी पर  बोकारो धनबाद में कई कांड दर्ज है और यह भगोड़ा अपराधी प्रिंस खान के लिए काम करता है ।
 
बाघमारा से कोयलांचल लाइव के लिए काशीनाथ की रिपोर्ट