Date: 29/12/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

मनरेगा का अगर नाम बदला तो गांव से लेकर दिल्ली तक होगा विरोध -विधायक सोमेश सोरेन

12/27/2025 4:10:10 PM IST

29
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jamshedpur : केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा योजना का नाम बदलने के विरोध मे झामुमो ने  जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना दिय। 
धरना मे झामुमो के घाटशीला विधायक सोमेश सोरेन, झामुमो के प्रदेश प्रवक्ता कुणाला सारंगी, झामुमो वरिष्ठ नेता प्रमोद लाल सहित सैकड़ों संख्या मे झामुमो कार्यकर्ता मौजूद रहें, सभी लोगों ने एक आवाज़ मे मनरेगा योजना के नाम बदलने का विरोध जताया है, विधायक हो या प्रवक्ता सभी ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नाराजगी जाहिर की। उनका साफ कहना है कि केंद्र सरकार को इस योजना का नाम बदल कर  जी राम जी करने की कोई आवश्यकता नहीं थी, मनरेगा के नाम से ही यह योजना रहनी चाहिए, सभी ने कहा कि केंद्र सरकार अगर मनरेगा योजना का नाम बदलते है तो सड़क से लेकर सदन तक केंद्र सरकार के इस नीति और ओछी राजनीति का विरोध होगा। वही  सभी ने कहा कि अगर फिर भी मनरेगा योजना का नाम बदला गया तो गांव से लेकर केंद्र तक इसका विरोध देखने को मिलेगा केंद्र सरकार को, इस उग्र आंदोलन मे जो भी छती होगा उसका जिम्मेवार केंद्र सरकार की होगी।
 
जमशेदपुर से कोयलांचल लाइव के लिए बिनोद केसरी की रिपोर्ट